हनीमून के लिए Sonnalli Seygall अपने पति Ashesh संग इस खूबसूरत जगह पहुंचीं, सामने आईं ये तस्वीरें!

Sonnalli Seygall and Ashesh Sajnani honeymoon: प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं। सोनाली सहगल ने 7 जून 2023 को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में पति आशीष एल सजनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी। आशीष और सोनाली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में ये प्यारा कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था। सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) की शादी में कार्तिक आर्यन, चाहत खन्ना और शमा सिकंदर जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए। वहीं अब सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने अपनी शादी के बाद अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं।

सोनाली सहगल ने शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और अपने से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठा रहीं सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने हनीमून की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। हनीमून के लिए मालदीव पहुंची सोनाली और उनके पति आशीष की तस्वीरें उनके फैन्स को भी खूब पसंद आ रही हैं। दोनों एक साथ कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज देते नजर आ रहे हैं।

और पढ़े: Sonnalli Seygall और Ashesh Sajnani रिसेप्शन पार्टी में दे रहे थे कपल गोल!

सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों लव बर्ड्स सनसेट क्रूज पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में सोनाली और उनके पति आशीष एक-दूसरे के साथ खिलखिलाते नजर आ रहे हैं तो कुछ में एक-दूसरे को निहारते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं। आउटफिट की बात करें तो सोनाली ने पिंक और व्हाइट कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहने नजर आ रही हैं, जबकि आशीष बेज कलर की पैंट के साथ पर्पल कलर की शर्ट पहने दिखाई रहे हैं। सोनाली की ये तस्वीरें उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आपकी क्यूटनेस टॉप ऑफ़ वर्ल्ड है’, दूसरे ने कहा, ‘हर पल का आनंद लो, भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे’, तीसरे ने लिखा, ‘सबसे खूबसूरत जोड़ी’। इसी तरह तमाम यूजर्स दोनों की तस्वीरों पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।

7 जून, 2023 को सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी करने के बाद मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। इस रिसेप्शन पार्टी में राजकुमार राव, पत्रलेखा, सुमोना चक्रवर्ती, लव रंजन और सनी सिंह जैसे बड़े स्टार्स शामिल हुए। अपनी रिसेप्शन पार्टी में सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) सिल्वर कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी, इसके साथ ही वह मांग में सिन्दूर और पिंक चूड़ा पहने भी नजर आईं।

और पढ़े: Sonnalli Seygall की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे Nushrratt Bharuccha, Patralekha और ये सेलेब्स!

गौरतलब है कि, फिल्म जगत में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर सहगल (Sonnalli Seygall) ने अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू किया है। सोनाली इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को भी खूब एन्जॉय कर रही हैं, जिसकी तस्वीरें वह अक्सर अपने फैन्स और चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं।