बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और अपनी और अपने परिवार की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं आलिया भट्ट और उनकी मां के रिश्ते की बात करें तो दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। जो की उनके सोशल मीडिया हैंडल पर भी साफ झलकता है। सोनी राजदान अक्सर अपनी बेटी आलिया की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं। इस बीच सोनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए थ्रोबैक फैमिली तस्वीर शेयर की है। जिसमें सोनी राजदान के साथ उनकी दोनों बेटियां आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और महेश भट्ट भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनी राजदान को अपने पुराने दिन याद आ गए।
बता दें, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान अक्सर अपने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं इस बीच उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। सोनी राजदान ने सेशेल्स में परिवार के साथ बिताए पलों को याद करते हुए एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए राजदान ने कैप्शन में लिखा की,
यह तस्वीर सेशेल्स की है जब उनकी बच्चियां छोटी थीं (आलिया और शाहीन) और इस दौरान सोनी राजदान और महेश भट्ट पापा कहते हैं की शूटिंग कर रहे थे।
और पढ़े: माँ सोनी राजदान ने शेयर की बेटी की अनदेखी तस्वीर, बेबी बंप में आलिया भट्ट दिख रही थी क्यूट!
इस थ्रोबैक तस्वीर में महेश भट्ट और सोनी राजदान के साथ उनकी दोनों बेटियां आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट भी नजर आ रही हैं। तस्वीर में व्हाइट और रेड कलर की फ्रॉक पहने आलिया अपने माता-पिता के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। दूसरी ओर, शाहीन ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और पजामा पहना हुआ है। तस्वीर में उनके साथ महेश और सोनी को उनके साथ खड़े देखा जा सकता है। हैशटैग वॉटर ट्रेंड को फॉलो करते हुए सोनी ने अपने परिवार के साथ बड़ी ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर पर यूजर्स अपने कमेंट्स भी शेयर करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कितनी खूबसूरत तस्वीर है…और कितनी अनमोल यादें!’, दूसरे ने लिखा, ‘ओएमजी इस तस्वीर ने मेरा दिन बना दिया धन्यवाद’, तीसरे ने लिखा, ‘सो क्यूट’। ऐसे ही यूजर्स अपने कमेंट्स शेयर कर रहे हैं।
इस समय रिलीज हुई फिल्म पापा कहते हैं
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म पापा कहते हैं की बात करें तो इसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में एक्टर जुगल हंसराज और एक्ट्रेस मयूरी कांगो ने मुख्य भूमिका ने नजर आए थे। वहीं फिल्म में सोनी राजदान, आलोक नाथ, टीकू तलसानिया, रीमा लागू और अनुपम खेर सपोर्टिंग रोल्स में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद जहां इसके गाने लोगों को पसंद आए वहीं दूसरी तरफ फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। फिल्म पापा कहते हैं के गाने घर से निकलते ही, प्यार में होता है क्या जादू, पहले प्यार का पहला गम, ये जो थोड़े से हैं पैसे जैसे गाने आज भी लोगों के जुबां पर हैं।
और पढ़े: आलिया भट्ट की प्राइवेट तस्वीरें लीक होने पर भड़की सुष्मिता सेन, शेयर किया यह पोस्ट!
गौरतलब है कि, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान अक्सर अपनी और अपने परिवार की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर किया करती हैं। जिसे उनके फैंस और चाहने वाले काफी पसंद करते हैं।