सोनम कपूर ने शेयर किया बेटे वायु का क्यूट फोटो, भाई हर्षवर्धन भी दिए दिखाई!

बॉलीवुड फैशनिस्टा सोनम कपूर हमेशा अपने फैन्स को अपने फैशन और स्टाइल से प्रभावित करती रहती है। अगस्त महीने में सोनम कपूर और पति आनंद आहूजा ने अपने प्यारे बेटे वायु का इस दुनिया में स्वागत किया है। सोनम ने अभी कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक काफी क्यूट तस्वीर शेयर की है। यह प्यारी तस्वीर है उसके बेटे वायु और भाई हर्षवर्धन कपूर की।

एक्ट्रेस सोनम हमेशा अपने सोशल मिडिया पर सक्रीय रहती है। अपने फैशनेबल कपड़ों से लेकर अपने नए स्टाइल स्टेटमेंंट्स की खूबसूरत तस्वीरें वह इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। इस बार उसने अपने प्यारे बेटे वायु की तस्वीर अपने फैन्स के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में सोनम के भाई हर्षवर्धन कपूर भी दिखाई दे रहे है। हर्षवर्धन ने अपनी गोद में बेबी वायु को थामा है और वह उसके साथ खेलते हुए काफी खुश नजर आ रहे है।

और पढ़े: Sonam Kapoor’s Idea Of A Mogra Teamed Anarkali Look Is Traditional, And Kaafi Sunder

यह प्यारी तस्वीर सोनम ने इंस्टाग्राम पर डालते हुए हर्षवर्धन कपूर को भी टैग किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है की, वायु हर्षवर्धन से बहुत प्यार करता है और वह सबसे बेस्ट मामा है। साथ ही में उसने #nephew #mamalove इन हैश टैग्स को भी यूज किया है। यह तस्वीर सोनम ने जुहू में अपने पिता एक्टर अनिल कपूर के घर में खींची है। कपूर मामा – भांजे की यह प्यारी सी तस्वीर इंटरनेट पर बेहद वाइरल हो रही है।

आपको बता दे की सोनम कपूर का भाई हर्षवर्धन कपूर भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चूका है। ‘मिर्ज़्या’, ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’, ‘एके वर्सेज एके’, ‘थार’ जैसी फिल्मों में उसने काम किया है, लेकिन अबतक कोई हिट नहीं दे पाया है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.