सोनम कपूर ने शेयर की बेटे वायु के संग क्यूट तस्वीर, कहा ‘सबसे बड़ा आशीर्वाद’!
पापा ने कहा 'पजामा पार्टी'!

पिछले साल माँ बनी फैशनिस्टा सोनम कपूर अपने मदरहुड को एंजॉय करती नजर आती है। अपने बेटे वायु के जन्म के बाद सोनम कपूर और पति आनंद आहूजा बेहद खुश है और अपना ज्यादा से ज्यादा वक़्त दोनों अपने बेटे के साथ बिताते है। हालाँकि सोनम कपूर ने भी अपने बेटे का चेहरा अबतक रिवील नहीं किया है, लेकिन बेटे वायु की क्यूट क्यूट तस्वीरें वह पोस्ट करती रहती है। अभी कुछ समय पहले ही सोनम कपूर ने बेटे वायु के साथ एक क्यूट सी तस्वीर और एक वीडियो पोस्ट किया है जिसपर कई फैन्स और सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे है।
View this post on Instagram
‘रांझणा’ एक्ट्रेस अपने फैशन सेन्स की वजह से बेहद मशहूर है। सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशनिस्टा के नाम से भी जाना जाता है। पिछले साल 20 अगस्त को सोनम कपूर और उसके पति आनंद आहूजा ने अपने बेटे वायु का इस दुनिया में स्वागत किया। एक्ट्रेस तब से बड़े परदे से दूर रही है। वह अपना ज्यादा से ज्यादा वक़्त बेटे वायु के साथ बिताती है। सोनम कपूर ने बेटे वायु के जन्म के बात उसका नाम रिवील करते हुए इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की थी जिसमे सोनम अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ दिखाई दे रही थी। इस पोस्ट में सोनम ने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए उसका अर्थ भी बताया था।
और पढ़े: From Jacket Sarees To Anarkalis, Sonam Kapoor’s Closet Will Inspire Your Wedding Guest Style
View this post on Instagram
हाल ही में बेटे वायु को 6 महीने पूरा होने पर सोनम ने फिरसे एक बेहद क्यूट सी तस्वीर और एक वीडियो भी शेयर किया है। इस तस्वीर में सोनम अपने बेटे को पकडे हुए निचे जमीन पर बैठी है और उसके साथ खेल रही है। यहाँ सोनम कपूर घरेलु पजामा पहने हुए बिना किसी मेकअप के अपने माँ होने का आनंद लेते हुए नजर आ रही है।
View this post on Instagram
सोनम ने इस तस्वीर के साथ ही बेटे वायु का एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमे वायु उल्टा होकर अपने खिलौनों के तरफ क्रॉल करते नजर आ रहा है। कॉटन का सफ़ेद छोटा और प्यारा सा कुरता पजामा पहने वायु अपने खिलौनों के साथ खेलते दिखाई दे रहा है। बीटा वायु 6 महीने का होने पर इस पोस्ट के साथ सोनम ने कैप्शन में भी बहुत कुछ लिखा है। सोनम को यह दुनिया का सबसे बेहतरीन काम लगता है और अपने बेटे को वह जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद मानती है। वह अपने बेटे वायु से बेहद प्यार करती है और साथ ही यह भी कह रही है की आनंद और वह इससे ज्यादा और क्या ही मांग सकते है। इसके साथ ही सोनम ने हैशटैग में #6monthspostpartum भी डाला है।
और पढ़े: Sonam Kapoor Hails Paps For Not Invading Privacy, Says They Don’t Click Vayu’s Pics As Requested!
सोनम ने शेयर किये इस पोस्ट पर कई लोगों ने और सेलेब्स ने अपनी प्यारी प्रतिक्रियाएं दी है। बिपाशा बसु ने सोनम और वायु को ‘भगवान आशीर्वाद दे’ ऐसा प्यारा कमेंट दिया है। सोनी राजदान, कनिका कपूर, संजय कपूर, भावना पांडे, जोया अख्तर ने भी सोनम और वायु को अपना प्यार दिया है। पापा आनंद आहूजा ने इस प्यारी तस्वीर पर ‘पजामा पार्टी’ ऐसी मजेदार कमेंट दी है।
सोनम और वायु का यह प्यार देख किसी का भी दिल यूं ही पिघल जायेगा। दोनों माँ बेटे को ढेर सारा प्यार!
First Published: February 20, 2023 12:59 PMSonam Kapoor’s Recent Reel Ft. Baby Vayu Makes Us Want To Go On A Wholesome Family Trip