Navya फेम Somya Seth ने अपने बॉयफ्रेंड Shubham Chuhadia संग रचाई दूसरी शादी, ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी!

सौम्या सेठ ने कही दिल की बात!

Navya फेम Somya Seth ने अपने बॉयफ्रेंड Shubham Chuhadia संग रचाई दूसरी शादी, ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी!

Somya Seth Marriage: टीवी सीरियल नव्या…नए धड़कन नए सवाल से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस सौम्या सेठ (Somya Seth) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं। पहले पति से तलाक लेने के बाद सौम्या सेठ की जिंदगी में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड शुभम चूहाड़िया से अमेरिका में शादी कर ली है। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस अपनी और शुभम चुहाड़िया की शादी के बारे में बात करती नजर आईं और बताया कि उनकी शादी में कुछ दोस्तों के अलावा उनके रिश्तेदार शामिल हुए थे। इसके साथ ही सौम्या (Somya Seth) ने अपने और शुभम की लवस्टोरी के बारे में भी जिक्र किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Somya Seth (@somyaseth)

सौम्या सेठ ने अपने शादी के बारे में खुलकर की बात

बता दें, सौम्या सेठ (Somya Seth) ने अमेरिका स्थित बिजनेसमैन अरुज कपूर से शादी करने के बाद जनवरी 2017 में भारत छोड़ दिया था। हालाँकि उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पूर्व पति को तलाक दे दिया और अपने बच्चे की कस्टडी हासिल कर ली। पहले पति से तलाक और बच्चे की कस्टडी लेने के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में खुशियां वापस आ गई हैं। निजी जिंदगी में इतना कुछ झेलने के बाद सौम्या सेठ (Somya Seth) ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है, जिसका जिक्र उन्होंने इंटरव्यू के दौरान किया है। इंटरव्यू के दौरान सौम्या ने बताया कि उनकी 21 जून को हल्दी और मेहंदी सेरेमनी और 22 जून को व्हाइट वेडिंग थी। सौम्या ने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा था, जिसमें उनके परिवार वाले और कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे।

और पढ़े: गुल पनाग और असिन जैसे ही इन एक्ट्रेसेस ने बच्चे के जन्म तक, छुपाई अपनी प्रेगनेंसी!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Somya Seth (@somyaseth)


इस इंटरव्यू के दौरान सौम्या (Somya Seth) ने अपनी और शुभम चूहाड़िया की लव स्टोरी का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि, कोरोना से पहले वो अपने बेटे आयडेन और खुद के लिए एक बड़े अपार्टमेंट की तलाश कर रही थीं, क्योंकि उनका बेटा बड़ा हो रहा था और जब उन्होंने एक अपार्टमेंट में एक नया कमरा किराए पर लिया तो शुभम और वह हाउसमेट बन गए। इसी दौरान दोनों दोस्त बने और कोरोना में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। एक्ट्रेस (Somya Seth) का यह भी कहना है कि शुभम के साथ रहना उन्हें पूरी तरह से स्वाभाविक लगा, जैसे कि वे एक-दूसरे के लिए पूरी तरह से फिट हों, जैसे किसी पहेली के टुकड़े एक साथ आ रहे हों।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Somya Seth (@somyaseth)

अपने अतीत के बारे में बात करते हुए सौम्या (Somya Seth) कहती हैं कि, जब वह पीछे मुड़कर देखती हैं तो उन्हें लगता है कि जो कुछ भी हुआ वह इसलिए हुआ क्योंकि वह आज जहां हैं, वहां होने के लिए ऐसा होना था। एक्ट्रेस का कहना है कि, कभी-कभी उन्हें आश्चर्य होता है और कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे उन्हें हमेशा से पता था कि ये चीजें ऐसी ही होनी थीं। आपको बता दें, चित्तौड़गढ़ के रहने वाले शुभम चूहाड़िया के पिता पेशे से डॉक्टर हैं। शुभम खुद एक आर्किटेक्ट हैं और वाशिंगटन डीसी में एक फार्म के लिए काम करते हैं।

और पढ़े: बरखा बिष्ट ने शादीशुदा जिंदगी के बारे में तोड़ी चुप्पी, जल्द ही इंद्रनील सेनगुप्ता से लेगी तलाक!

गौरतलब है कि, अपनी जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव देखने के बाद सौम्या सेठ (Somya Seth)की जिंदगी में खुशियां आई हैं, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने अब खुलकर बात की है। आशा है कि सौम्या सेठ (Somya Seth) का आगे का जीवन बहुत खुशहाल होगा और वो इसी तरह जीवन में आगे बढ़ती रहेंगी।

Bigg Boss की Sreejita De जल्द ही कर रही है शादी, जान ले कौन है मंगेतर Michael Blohm-Pape!

First Published: June 26, 2023 7:24 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!