OTT थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) में ‘गोलू गुप्ता’ के किरदार से मशहूर हुई श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मिर्जापुर से पहले भी श्वेता ने कई शानदार किरदार निभाए है। लेकिन उसको असली पहचान मिर्जापुर से ही मिली। आज लोग उसे श्वेता त्रिपाठी कम और ‘गोलू गुप्ता’ के नाम से ज्यादा पहचानते है। लेकिन श्वेता ने इससे पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज में एक से एक लाजवाब किरदार निभाए है, जिसकी हम दखल ले सकते है। अगर श्वेता त्रिपाठी आपकी पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक है, तो आपको उसके आगे बताए इन किरदारों के बारे में जरूर पता होगा, और अगर नहीं भी, तो भी आज आप जान लेंगे की श्वेता ने और कौन कौनसे धमाकेदार किरदार निभाए है।
Masaan
दरअसल श्वेता ने अपने करियर की शुरुवात 2011 की फिल्म तृष्णा (Trishna) से की थी। लेकिन 2015 में आई फिल्म मसान (Masaan) में उसने निभाए ‘शालू गुप्ता’ के किरदार ने श्वेता को एक पहचान दी। ये विक्की कौशल की पहली लीडिंग रोल फिल्म थी। साथ ही ऋचा चड्ढा भी इस फिल्म में दिखाई दी थी। लेकिन श्वेता त्रिपाठी ने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय से लोगों का ध्यान खींचा। मसान की Cannes फिल्म फेस्टिवल में भी स्क्रीनिंग हुई थी।
और पढ़े: Shweta Tripathi Talks To The Male Feminist About The Positives Of Being Short, And Looking Younger Than Your Actual Age
Haraamkhor
2015 में आई इस रोमांटिक ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में श्वेता ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म में वह नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की स्टूडेंट ‘संध्या’ का किरदार निभा रही थी। दोनों के बीच की केमिस्ट्री तो नहीं चल पाई, लेकिन श्वेता के अभिनय ने लोगों का ध्यान जरूर खींच लिया था।
Gone Kesh
2019 में आई इस फिल्म में श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में दिखाई दी थी। इस कॉमेडी फिल्म में श्वेता ने ‘एकांशी दासगुप्ता’ का शानदार किरदार निभाया था, जो Alopecia जैसी एक बिमारी से जूझ रही थी। इस फिल्म में उसका किरदार धीरे धीरे अपने सिर के बालों को खो रहा था। श्वेता ने इस किरदार को बखूबी निभाया था।
Mirzapur
2018 में आई थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर ने OTT प्लैटफॉर्म पर तूफान मचा दिया था। इस सीरीज को लोगों ने काफी हद तक पसंद किया था। इस सीरीज में अली फजल, विक्रांत मैसी, श्रेया पिलगांवकर, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपने अभिनय का बखूबी प्रदर्शन किया। लेकिन इन सब में लोगों के चर्चा का विषय बनी गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी। शेता के ‘गोलू गुप्ता’ के धमाकेदार किरदार ने लोगों का ध्यान खींच लिया। इस किरदार से श्वेता को काफी लोकप्रियता मिली। इस सीरीज का दूसरा सीजन 2020 में आया, जिसने फिरसे लोगों का दिल जीता। इस सीजन में भी गोलू गुप्ता सब जगह छा गई थी।
Made in Heaven
शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर की इस शानदार वेब सीरीज को काफी लोकप्रियता हासिल हुई। शोभिता और अर्जुन की इस शानदार सीरीज में गेस्ट किरदार के रूप में श्वेता त्रिपाठी ने ‘प्रियंका मिश्रा’ का किरदार निभाया था। 2019 में आई इस सीरीज में श्वेता त्रिपाठी ने निभाए एक छोटे किरदार की आज भी तारीफ़ की जाती है। सोशल मीडिया पर श्वेता त्रिपाठी के इस किरदार की क्लिप भी हमेशा वायरल होती रहती है।
TVF Tripling
सुमित व्यास, मानवी गगरू और अमोल पराशर की इस खूबसूरत वेब सीरीज में श्वेता त्रिपाठी के गेस्ट रोल ने फिरसे एक बार लोगों का दिल जीत लिया था। श्वेता ने ‘बेगम झैनाब’ का एक छोटा किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
और पढ़े: ‘The Male Feminist’ Ep 8: Shweta Tripathi Calls Beauty Standards A Marketing Gimmick To Sell Products. Where’s The Lie?
Yeh Kaali Kaali Ankhein
2022 में आई इस वेब सीरीज में भी श्वेता त्रिपाठी के साथ ही ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह भी लीड रोल में दिखाई दिए थे। इस वेब सीरीज ने भी काफी तूफान मचा दिया था। लोगों ने श्वेता के किरदार ‘शिखा’ को काफी पसंद किया था।
फिल्मों और वेब सीरीज में श्वेता त्रिपाठी ने निभाएं इन शानदार किरदारों से लोग काफी प्रभावित हुए है और इससे उसके फैन फॉलोविंग भी बढ़ गए है। श्वेता त्रिपाठी को उसके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयाँ!