दोस्त की शादी में Kundali Bhagya की Shraddha Arya ने यूँ मटकाई कमर, फैन्स हो गए घायल!

Shraddha-Arya-dances-on-old bollywood-songs-at-friend-wedding-see-video-kundali-bhagya

टेलीविजन की मशहूर सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) से मशहूर हुई एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के लाखों दीवाने है। श्रद्धा आर्या चहितों में इतनी मशहूर है की उसकी एक झलक देखने लोग तरस जाते है। बेहद खूबसूरत श्रद्धा हमेशा अपने सोशल मीडिया पर शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है, जो उनके फैन्स काफी पसंद करते है। वही कुछ समय पहले श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस खूबसूरत साड़ी पहने हुए डांस करती नजर आ रही है। श्रद्धा ने जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया, ये बेहद वायरल हो गया और लोग एक्ट्रेस का डांस देखकर हैरान रह गए।

टेलीविजन की मशहूर अदाकारा श्रद्धा आर्या उनके फैन्स में काफी पॉपुलर है। उनकी खूबसूरती और बेबाक अंदाज के लोग दीवाने है। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी दोस्त की शादी में ऋषिकेश पहुंची। वही अपनी लेटेस्ट पोस्ट में श्रद्धा ने इस बात का खुलासा किया है। अपनी सबसे करीबी दोस्त की शादी में एक्ट्रेस ब्राइड्समेड बन मजे लूटती नजर आ रही है। कुछ समय पहले ही श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह पुराने बॉलीवुड गानों पर डांस करती नजर आ रही है।

और पढ़े: Shraddha Arya Excited To Be Part Of A Dharma Production Project, Shares Pic Of A Hand-Written Note By Karan Johar

श्रद्धा बेहद खूबसूरती से श्रीदेवी के एक हिट सॉन्ग पर कमर मटकाती नजर आ रही है। एक एक स्टेप्स देख कर लोगों के मुँह से एक्ट्रेस के लिए तारीफें निकल रही है। उनके दोस्त एक्ट्रेस को चीयर करते हुए भी नजर आ रहे है। श्रद्धा ने दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के गाने ‘मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां है’, हेलन के गाने ‘ओ हसीना ज़ुल्फोंवाली’ पर पैर थिरकती और कमर मटकाती हुई खूबसूरत डांस कर रही है।

दोस्त की शादी के दौरान श्रद्धा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। आइस ब्ल्यू कलर की एम्ब्रॉयडरी की हुई डिजायनर साड़ी में श्रद्धा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही। इस साड़ी में खूबसूरत फ्रिल लगी हुई है। श्रद्धा ने इस साड़ी पर मैचिंग ज्वेलरी पहनी है। डांस करते वक्त एक्ट्रेस ने बालों को बांध दिया था। खूबसूरत मेकअप के साथ श्रद्धा ने अपना लुक कैरी किया था।

वही श्रद्धा ने ब्राइड्समेड बने शानदार सफ़ेद लहंगे में भी एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया है। इस स्लो मोशन वीडियो में श्रद्धा खूबसूरत सफ़ेद लहंगा पहने गोल घूम रही है। बैकग्राउंड में श्रीदेवी का ‘तेरे मेरे होंठों पे’ ये हिट ट्रैक बज रहा है। एक वीडियो में श्रद्धा अपनी सारी साहिलियों के साथ खुशी मनाते दिख रही है। इस वीडियो में एक्ट्रेस की दोस्त, जिसकी शादी हो रही है वह भी दिखाई दे रही है।

और पढ़े: Shraddha Arya Reveals She Got Scammed By An Interior Designer, Says He Ran Away After Taking 95% Of Quoted Money

टेलीविजन एक्ट्रेस श्रद्धा को इस तरह डांस करते देख उनके फैन्स हैरान रह गए। सच में श्रद्धा ने बेहद खूबसूरत डांस किया है इसमें कोई शक नहीं।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.