टेलीविजन के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)हाल ही में एक नन्हे बच्चे के मम्मी पापा बने है और फिलहाल अपना पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे है। पिछले हफ्ते 21 जून को दीपिका कक्कड़ ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद उनके फैन्स ने उनपर प्यार की बौछार कर दी। कोने कोने से उनके चहिते उन्हें प्यार और आशीर्वाद भेज रहे है। वही डिलीवरी होने के इतने दिनों बाद भी दीपिका कक्कड़ अभी भी अस्पताल में ही भर्ती है और अबतक उन्हें डिस्चार्ज नहीं मिला है। इस बात से उनके फैन्स काफी दर गए है और लगातार उनके लिए प्रार्थना करे जा रहे है। वही दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने हाल ही में यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करते हुए दीपिका की हालत के बारे में बताया है।
टेलीविजन के पसंदीदा कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब अब्राहिम हाल ही में मां-बाप बने है। दीपिका ने पति शोएब के जन्मदिन के दूसरे ही दिन अपने बेटे को जन्म दिया। इस टीवी कपल ने अपने नन्हे का इस दुनिया में बेहद खुशी से स्वागत किया। वही डिलीवरी के बाद अबतक दीपिका अस्पताल में ही है।
और पढ़े: Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim के घर आया नन्हा मेहमान, हुई प्रीमैच्योर डिलीवरी!
बच्चे के जन्म के बाद रिपोस्ट से पता चला था की, दीपिका और शोएब का बच्चा प्रीमैच्योर पैदा हुआ है। ये जानने के बाद एक्टर्स के फैन्स बेहद परेशान हो गए थे। वही अब शोएब ने अपनी पत्नी दीपिका और बच्चे की जानकारी देते हुए यूट्यूब पर अपना नया व्लॉग शेयर किया है। इस व्लॉग में शोएब ने अपनी पत्नी के लेबर से लेकर डिलीवरी तक का पूरा सफर शेयर किया है।
इस व्लॉग के शुरुआत में ही दिखाई देता है की, शोएब और उसकी फैमिली उनका 38वा जन्मदिन मनाने एक होटल जाते है, जहां उनका सारा परिवार बेहद खुश दिखाई दे रहा है। परिवार के साथ शोएब की पत्नी दीपिका भी नीले रंग का सलवार सूट पहने खुशियों में शामिल हो गयी थी। वही बाद में शोएब ने व्लॉग में बताया है की कैसे उन्हें सुबह 4 बजे अस्पताल जाना पड़ा, जहां NICU की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इस वजह से शोएब दीपिका को लेकर एक दूसरे अस्पताल में चले गए जहां उन्होंने अपने बेटे को का इस दुनिया में स्वागत किया। इस दौरान दीपिका और शोएब के साथ दीपिका की मां और शोएब की बहन सबा भी थीं। बच्चे के जन्म के बाद शोएब के घरवाले और दोस्त दीपिका और बच्चे से मिलने भी आएं और उन्हें दुवाएं देकर चले गए। शोएब की मां ने दीपिका को आशीर्वाद दिया और पोते के जन्म से वह बेहद खुश दिखाई दे रही थी। वही दीपिका के परिवार वालों ने भी बेटी और दामाद के साथ बच्चो को ढेर सारा प्यार दिया।
और पढ़े: टूटे घर में बड़ी हुई Dipika Kakar; कहा, “पति और ससुराल वालों ने खुशियों से भरी झोली!”
इस व्लॉग में आगे शोएब ने यह भी कहा है की, समय से पहले पैदा होने के कारण उनके बच्चे को सांस लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही ऐसे लग रहा की जबतक बच्चा पूरी तरीके से ठीक नहीं हो जाता, दीपिका को भी अस्पताल में बच्चे के साथ आराम करना पड़ सकता है। दीपिका और बेबी जल्दी ठीक हो जाएंगे इसका हमें विश्वास है।