मोटापे के वजह से खो दिया शिल्पा शिरोडकर ने मलाइका अरोड़ा के ‘छैय्या छैय्या’ गाने का ऑफर?

फराह खान ने एक रियलिटी शो के दौरान यह खुलासा किया की, मशहूर गाना ‘छैय्या छैय्या’ के लिए मलाइका अरोड़ा उनकी पहली पसंद नहीं थी। उन्होंने सबसे पहले एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को इस गाने के लिए पूछा था। इस पर शिल्पा शिरोडकर ने कहा की, इस के लिए उन्हें मोटा माना गया, जिसके वजह से उनको यह गाना मिल नहीं पाया।

‘मूविंग इन विथ मलाइका’ के एपिसोड में फराह खान ने मलाइका अरोड़ा के साथ कई बातें शेयर की। उन्होंने यह भी कहा की ‘छैय्या छैय्या’ इस पॉप्युलर गाने के लिए शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शिरोडकर और इतर कुछ अभिनेत्रियों को पूछा गया था। लेकिन अंत में यह ऑफर मलाइका अरोड़ा को दे दिया गया जिसने मलाइका को काफी मशहूर कर दिया।

इस मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का कहना है की, वह ‘छैय्या छैय्या’ में इसलिए काम नहीं कर सकीं क्योंकि उन्हें इस गाने के लिए ‘बहुत मोटा’ समझा गया था। ‘दिल से’ के इस हिट गाने के बारे में फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने दिए खुलासे के बाद, शिल्पा ने यह बयान दिया। इंडस्ट्री में कई बार ऐसी घटनाये होती है, जिसमे कई अभिनेत्रियों को अपने वजन के कारन अच्छे अच्छे ऑफर्स नहीं मिल पाते है।

और पढ़े: Arjun Kapoor Writes “Karma Comes After Everyone” And Seems Like A Nice Reminder To Those Spreading Malaika Arora’s Fake Pregnancy News

एक रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरव्यू में आगे कहा की, “छैय्या छैय्या के लिए मेरे नाम पर विचार किया गया था। लेकिन जाहिर तौर पर, उन्होंने सोचा की मैं इसके लिए बहुत मोटी हूँ, इसलिए उन्होंने इसे मलाइका को ऑफर किया। मुझे दुख होता है की यह मशहूर गाना करने का मौका नहीं मिला, लेकिन यह सब नियति है।”
शिल्पा ने आगे यह भी कहा की, शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका चूकने से वह काफी निराश भी हो गयी थी। लेकिन फिर उन्हें एसआरके के साथ ‘गज गामिनी’ में सिर्फ एक सीन के लिए स्क्रीन स्पेस साझा करने का सौभाग्य भी मिला। इस वजह से शाहरुख के साथ काम करने का उनका सपना सच हो गया।

और पढ़े: Episode 1 Of ‘Moving In With Malaika’ Is Here But Twitter Asks, “Reality Kahan Hai?”

शिल्पा शिरोडकर एक काफी जानी मानी एक्ट्रेस है, जिन्होंने ‘खुदा गवाह’, ‘किशन कन्हैया’, ‘हम’, ‘गोपी किशन’ और कई अच्छी अच्छी फिल्मों में काम किया है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.