बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की लाडली बेटी समिशा पूरी तीन साल की गई हैं। अपनी लाड़ली के तीन साल पुरे होने की खुशी में शिल्पा ने ग्रैंड बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था। इस ग्रैंड पार्टी में समिशा के दोस्तों के अलावा कई सेलेब्स अपने बच्चों के साथ बर्थडे पार्टी एन्जॉय करने पहुंचे थे। इसी बीच शिल्पा ने बर्थडे पार्टी का एक इनसाइड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में समिशा अपने मम्मी-पापा और दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। वहीं समिशा की बर्थडे पार्टी काफी शानदार रही।
शिल्पा ने शेयर किया वीडियो
बता दें, पेप्पा पिग थीम में शिल्पा की प्रिंसेस समिशा और बाकी बच्चों ने खूब एन्जॉय किया। इस दौरान शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लाड़ली के साथ शमिता शेट्टी भी पार्टी इंजॉय करती नजर आ रही हैं। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर समिशा के बर्थडे का इनसाइड लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘जब आपकी 3 साल की बेटी के लिए पहली बार जन्मदिन की पार्टी होती है तो यह एक मिनी शादी का जश्न बन जाता है, जब ऐसा होता है तो आपको मदद की जरूरत होती है! बहुत-बहुत धन्यवाद दीपाली और रोजदा सब कुछ प्लान करने के लिए और मेरे लाइफ को आसान बनाने के लिए’। शिल्पा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सभी खूब खुश नजर आ रहे हैं। वहीं पार्टी में डांस करने, फोटोशूट करने और गेम खेलने जैसी कई चीजें भी देखने को मिली।
और पढ़े: Shilpa Shetty’s Fun And Sweet Family Moments!
शिल्पा द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कुछ देर पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 98 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा इस वीडियो को अब तक एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
पेप्पा पिग पार्टी थीम
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की लाडली समिशा शेट्टी खूबसूरत कैंडी पिंक फ्रॉक पहने बेहद प्यारी नजर आ रही हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी ने ब्लैक टी-शर्ट और फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट पहन रखी है। समिशा के पापा यानी राज कुंद्रा ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहन पार्टी सेलिब्रेट करते नजर आ रहे है। पार्टी में समिशा का बड़ा भाई वियान राज भी खूब मजे करते नजर आ रहा है। समिशा की बर्थडे पार्टी में पहुंची उनकी मौसी यानी शमिता शेट्टी भी स्टनिंग लुक में नजर आईं। शमिता शेट्टी फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस पहने पार्टी में जलवा बिखेरती नजर आईं।
इस बर्थडे पार्टी में राज और शिल्पा ने बच्चों का पूरा ख्याल रखते हुए बड़ी खूबसूरती से पार्टी का आयोजन किया था। इस बर्थडे पार्टी के दौरान फिल्ममेकर करण जौहर के बच्चे रूही और यश, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य, रोहिणी अय्यर, ईशा देओल, रानी मुखर्जी भी नजर आए।
और पढ़े: Bhumi Pednekar, Shilpa Shetty, More Actresses Who Served Saree Lewks At Sid-Kiara’s Reception!
आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी ने अपने पहले बेटे वियान कुंद्रा के बाद 45 साल की उम्र में अपनी दूसरी बेटी समिशा का स्वागत किया था। शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि समिशा के आने से पहले उनके कई मिसकैरेज हो चुके थे। हालांकि एक्ट्रेस ने आशा नहीं छोड़ी, साल 2009 में शिल्पा सेरोगेसी के जरिए दूसरी बार मां बनीं। शिल्पा शेट्टी आए दिन अपनी बेटी और बेटे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं।
Image courtesy: NDTV