Shilpa Shetty ने ट्राई किया Tissue Roll Catch Challenge; कहा, “बहुत मुश्किल था!”

चुनौती नहीं हुई सफल!

Shilpa Shetty ने ट्राई किया Tissue Roll Catch Challenge; कहा, “बहुत मुश्किल था!”

बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेसेस में सबसे पहला नाम जुबान पर आता है शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का! शिल्पा शेट्टी हमेशा खुद को फिट रखने के लिए और टोंड फिगर पाने के लिए योगा और जिम में वर्कआउट करते और पसीना बहाते नजर आती है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हमेशा अपने वर्कआउट के वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि अपने खाने के शौक के वीडियोज, डांस रील्स, अलग अलग चैलेंज लेते हुए वीडियोज भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देती है। वही एक्ट्रेस हाल ही में एक बेहद यूनिक चैलेंज लेते नजर आई।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने फिटनेस के लिए खूब पहचानी जाती है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की फिट बॉडी और खूबसूरत फिगर पर लोग फिदा हो जाते है। शिल्पा अपने इंस्टाग्राम पर तरह तरह के वीडियोज पोस्ट करती रहती है। इन वीडियोज में वह कभी वह कुछ खाते हुए या बनाते हुए नजर आती है, तो कभी डांस करते, या फिर योगा या वर्कआउट करते नजर आती है।

और पढ़े: Shilpa Shetty ने KPop बैंड Blackpink की Kim Jisoo के गाने पर बनाया खूसबूरत रील, देखें वीडियो!

शिल्पा शेट्टी के फैन्स हमेशा एक्ट्रेस के इन वीडियो से प्रभावित होते दिखते है। वही एक्ट्रेस कई बार अलग अलग वायरल चैलेंजेस यानी चुनौतियां लेती भी नजर आती है। इस बार भी शिल्पा ने एक बेहद खास चैलेंज लिया है। एक्ट्रेस वायरल टिश्यू रोल कैच चैलेंज (Tissue Roll Catch Challenge) लेती नजर आई है। लेकिन ये चैलेंज शिल्पा के लिए बेहद मुश्किलों भरा होते दिखाई दिया।

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर खुद का टिश्यू रोल कैच चैलेंज (Tissue Roll Catch Challenge) का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते है की ये चैलेंज शिल्पा के लिए कितना मुश्किल था। काफी समय तक ट्राई करने के बावजूद भी शिल्पा इस चैलेंज में सफल हो नहीं पाई। एक्ट्रेस ये वीडियो शेयर कर लिखती है की, वह इस चैलेंज में सफल नहीं हो पाई और कभी कभी काफी कोशिश और प्रयास करने के बाद भी असफल होना भी ठीक है। इसके साथ ही एक्ट्रेस कहती है की, ये चैलेंज उनके लिए भले ही असफल रहा, लेकिन उन्होंने काफी कैलोरीज बर्न की और उन्हें ये करने बेहद मजा आया। आगे एक्ट्रेस कहती है की, ये हमारी मांसपेशियों, हाथ और आँखों के लिए बेहद अच्छी प्रैक्टिस है। शिल्पा अपने फैन्स को इस चैलेंज के लिए प्रोत्साहन देते हुए कहती है की, अगर कोई इस चैलेंज में सफल रहा तो वीडियो पोस्ट कर उन्हें टैग करें, और ये वीडियो एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर भी करेगी।

और पढ़े: Shilpa Shetty ने वृक्षासन करते हुए International Yoga Day पर दी खास बधाइयाँ, देखें वीडियो!

इस चैलेंज को शिल्पा शेट्टी अबतक का सबसे मुश्किल चैलेंज मानती है। इस वीडियो में असफल होने के बाद भी शिल्पा खुश और मजे करती नजर आ रही है। शिल्पा के इसी स्वाभाव पर तो लोग फिदा होते है। अब देखते है शिल्पा का ये चैलेंज कौन स्वीकारता है।

शिल्पा शेट्टी भी वायरल ट्रेंड में हुई शामिल, मराठी गाने पर डांस कर जीत लिया दिल!

First Published: July 10, 2023 12:29 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!