Shilpa Shetty shares video on International Yoga Day: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने जीवन के शुरूआती दिनों से ही खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योगा अभ्यास करती आई है। वही हम सभी जानते है की शिल्पा शेट्टी की शानदार फिगर और हेल्दी बॉडी का राज है योगा! एक्ट्रेस हमेशा फिटनेस टिप्स, योगा वीडियोज, वर्कआउट टिप्स अपने फैन्स के साथ शेयर करती दिखाई देती है। वही आज International Yoga Day के मौके पर शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम पर फैन्स को बेहद खास तरीके से बधाइयाँ देते हुए नजर आ रही है। चलिए देखते है, शिल्पा ने अपने फैन्स को किस तरीके से योगा दिवस पर विश किया है।
48 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिटनेस गोल देती है। रोजाना योगाभ्यास से शिल्पा ने अपने शरीर को फिट रखा है और वह अपने फैन्स को भी योगा के फायदे समझाते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरणा देती रहती है। वही आज International Yoga Day के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने अपने फैन्स को इस दिन की बधाइयाँ देते हुए खास वीडियो शेयर किया है। समंदर किनारे एक पत्थर पर खड़े होकर शिल्पा वृक्षासन करते हुए नजर आ रही है। साथ ही इस वीडियो में शिल्पा लोगों को योगा दिवस पर प्रेरणादायी मैसेज देते हुए भी नजर आ रही है।
और पढ़े: On International Yoga Day, Take A Look At 12 B-Town Divas Who Ace Asana Like A Pro
वीडियो के शुरुवात में ही ऑडियो में शिल्पा संस्कृत श्लोक कहती है, “लोकः समस्ताः सुखिनो भवन्तु”! शिल्पा लो लगता है की ये योग मंत्र सभी लोगों खुश और स्वतंत्र रहने के लिए बेहद खास है। इस योग दिवस पर शिल्पा शेट्टी सभी लोगों को एक अच्छी, खुशनुमा और स्वस्थ जिंदगी के लिए योगा और मेडिटेशन करने के लिए प्रोत्साहन दे रही है। वीडियो को अंत में शिल्पा कहती है की, “स्वस्थ रहों, मस्त रहों, आत्मानमस्तु!” शिल्पा का ये प्रेरणादायी मैसेज लोगों को जरूर स्वस्थ और खुश रहने के लिए प्रोत्साहन देगा। आज योगा दिवस के मौके पर शिल्पा शेट्टी का ये खास मैसेज लोगों के लिए सच में काफी प्रेरणादायी रहेगा।
और पढ़े: International Yoga Day 2019: Shilpa Shetty Reveals The One Thing You Need To Do To Make Yoga Most Effective
48 की उम्र में शिल्पा शेट्टी भले ही दो प्यारे बच्चों की मां जरूर हो, लेकिन एक्ट्रेस का फिटनेस देख लोग उनसे जरूर प्रेरणा लेते है। आज International Yoga Day की सभी को ढेरसारी बधाइयाँ!