Shilpa Shetty ने KPop बैंड Blackpink की Kim Jisoo के गाने पर बनाया खूसबूरत रील, देखें वीडियो!

बॉलीवुड डीवा और दिलकश अदाकारा शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरती और खुशमिजाज अंदाज से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं। शिल्पा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ऐसे में 47 साल की एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। शिल्पा अपने फैन्स को सरप्राइज देने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं और उन्हें हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। वो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अक्सर ग्लैमरस और फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं। हालांकि इस बीच एक्ट्रेस ने एक बेहद ही शानदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वह Blackpink की सिंगर के गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं।

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया रील

फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई अपनी तस्वीरों और वीडियो से सभी को हैरान कर देती है। कभी वो डांस करते हुए, हंसाते हुए या कभी अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी को मदहोश कर देती हैं। वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट वीडियो रील अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस रील में शिल्पा KPop बैंड Blackpink की सिंगर Kim Jisoo के गाने पर अपना ग्लैमर का तड़का लगाते दिखाई दे रही हैं। शिल्पा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो वो ब्लैक मिक्स कलर की नॉर्मल ड्रेस में नजर आ रही हैं, उसके बाद रेड और ब्लैक ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं। शिल्पा के इस वीडियो में Blackpink की सिंगर Kim Jisoo का Flower गाना सुनाई दे रहा है।

और पढ़े: शिल्पा शेट्टी भी वायरल ट्रेंड में हुई शामिल, मराठी गाने पर डांस कर जीत लिया दिल!

इस वीडियो रील को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है कि टाउन में एक नया #FlowerTrender। एक्ट्रेस की इस रील पर यूजर्स अपने कमेंट्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘नाइस लुकिंग’, दूसरे ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल’, तीसरे ने लिखा, ‘सुन्दर सी कन्या’। वहीं, शिल्पा शेट्टी के इस रील वीडियो पर कई यूजर्स अपने कमेंट्स शेयर कर रहे हैं।

शिल्पा शेट्टी के काम की बात करें तो वह हाल ही में एक्शन कॉमेडी फिल्म निकम्मा में नजर आई थीं। सब्बीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ अभिमन्यु दसानी और शिर्ली सेतिया जैसे कलाकार भी नजर आए थे। वहीं अब शिल्पा शेट्टी सोनल जोशी के निर्देशन में बन रही फिल्म सुखी में नजर आएंगी। इसमें नितांशी गोयल और मृदुला ओबेरॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगी।

और पढ़े: शिल्पा शेट्टी से लेकर माधुरी दीक्षित तक, इन सेलेब्स ने की अपने फैन्स से शादी!

गौरतलब है कि के-पॉप गर्ल बैंड BLACKPINK की सबसे पुरानी सदस्य Kim Jisoo के गाने अमूमन हर किसी की जुबान पर सुने जाते हैं। ऐसे में शिल्पा शेट्टी भी इसकी दीवानी नजर आ रही हैं। शिल्पा द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो वाकई में कमाल का है।