बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जल्द ही सलमान की बहुचर्चित फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है। फैन्स सलमान खान के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह फिल्म एक और कारन से चर्चाओं में है, और वह है एक्ट्रेस शहनाज गिल। इस फिल्म में शहनाज गिल भी सलमान खान के साथ दिखाई देने वाली है। वही हाल ही में शहनाज गिल ने एक चौंका देने वाली बात का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया है की, एक वक़्त था जब उसने सलमान खान का फोन नंबर ब्लॉक किया था। चलिए जानते है की ऐसी क्या वजह है, जिस के कारन एक्ट्रेस को दबंग खान को ब्लॉक करना पड़ा।
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म की पूरी टीम कपिल शर्मा के शो पर आए थे। अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची किसी का भाई किसी की जान की पूरी टीम ने शो में काफी मजे किए। इस शो में शहनाज गिल भी दिखाई दी। इस शो पर ही शहनाज ने इस बात का खुलासा किया की, उसने सलमान खान का नंबर ब्लॉक किया था। इस बात को जान कर वह पर सभी लोग चौंक गए थे। लेकिन एक्ट्रेस ने आगे इसकी वजह भी बताई है।
और पढ़े: ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ Trailer: Salman Khan, Pooja Hegde Starrer Looks High on Violence, Low on Plot!
शहनाज ने बताया की, एक बार वह अमृतसर के गुरूद्वारे में थी। तब उसे एक अनजान नंबर से कॉल आया था। शहनाज की यह आदत है की वह किसी भी अनजान नंबर के कॉल को नहीं उठती। इसीलिए उसने यह भी अनजान नंबर देख कर फोन नहीं उठाया और नंबर ब्लॉक कर दिया। कुछ समय बाद उन्हें एक नंबर से मैसेज आया की, सलमान खान आपसे फिल्म के सिलसिले में बात करना चाहते है। इस मैसेज को पढ़कर शहनाज चकरा गयी। उसने तुरंत ही नंबर की जाँच की, तब उन्हें पता चला की वह नंबर सलमान खान का है।
जैसे ही शहनाज को पता चला की यह नंबर सलमान खान का है, उसने उस नंबर को अनब्लॉक किया और उन्हें तुरंत कॉल किया। और उसी वक़्त सलमान खान ने शहनाज को किसी का भाई किसी की जान का ऑफर दिया। और इस तरह से शहनाज को इस फिल्म का ऑफर मिला।
और पढ़े: Shehnaaz Gill ‘Respects’ Media For Highlighting Her, Refuses To Comment On Paps Invading Alia Bhatt’s Privacy
सलमान खान की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ ही पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, भूमिका चावला, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल और कई बड़े स्टार्स भी नजर आने वाले है। इस तगड़ी स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब हमें यह जानने का इंतजार है की, भाईजान की यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपना कमाल कर पाएगी या नहीं।