शेफाली शाह को दिया दोस्त ने जम कर सरप्राइज; खुशी के मारे चिल्ला उठी एक्ट्रेस, देखें वीडियो!

क्या खूब है ये सरप्राइज!

शेफाली शाह को दिया दोस्त ने जम कर सरप्राइज; खुशी के मारे चिल्ला उठी एक्ट्रेस, देखें वीडियो!

दिल्ली क्राइम में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली शेफाली शाह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शेफाली शाह एक बेहद लाजवाब अभिनेत्री है और साथ ही वह एक आर्टिस्ट भी है। हाल ही में शेफाली को उसकी सहेलियों ने एक शानदार सरप्राइज दिया, जिस वजह से एक्ट्रेस खुशी से फुले नहीं समाई। साथ ही इस सरप्राइज को देख कर एक्ट्रेस खुशी के मारे चिल्ला उठी और रोने लगी। अब तो आप जरूर जानना चाहते होंगे की ऐसा क्या ही सरप्राइज शेफाली को मिला, जिस वजह से उसकी ये हालत हुई। तो चाहिए हम आपको बताते है की असल में क्या हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)

और पढ़े: Twitter Is Fancasting Shah Rukh Khan And Shefali Shah In A Mature Rom-Com. We Want!

शेफाली शाह बॉलीवुड के बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार है। भले ही उन्हें अपने करियर में देरी से पहचान मिली, लेकिन अब उनके अभिनय को सराहा जाता है। दिल्ली क्राइम सीरीज में शेफाली ने किये शानदार अभिनय से उनका फैन फॉलोविंग बढ़ गया। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हमेशा कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती है। कुछ समय पहले ही शेफाली ने खुद को मिले शानदार सरप्राइज के बारे में अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया है। शेफाली की सहेलियों ने शेफाली को एक जबरदस्त सरप्राइज दिया। एक्ट्रेस अपनी इतर सहेलियों के साथ चिल आउट टाइम बीता रही थी, तभी उसकी सबसे करीबी दोस्त जिसे शेफाली अपनी छोटी बहन ही मानती है, उसने अचानक से कमरे में एंट्री की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)

स्मृति पेवे जो की शेफाली की सबसे करीबी दोस्त है, उसने अचानक से आ कर एक्ट्रेस को सरप्राइज दिया। इस वीडियो को देख ऐसे लग रहा है, मनो अपनी दोस्त से शेफाली कई दिनों बाद मिल रही है। इसका वीडियो शेफाली ने पोस्ट करते हुए कहा है की, उनकी छोटी बहन ने उन्हें बेहद शानदार सरप्राइज दिया है। साथ ही उन्होंने अपने सहेलियों के ग्रुप को भी ‘मैड हाउस ऑफ वुमन’ कहा है। साथ शेफाली ये भी कहती है की, वह उनके लिए जान भी दे सकती है जो उनको पूरा करते है। अपनी साड़ी सहेलियों से शेफाली बेहद प्यार करती है। शेफाली ने इस प्यारे वीडियो के साथ ही कुछ प्यारी तस्वीरें भी शेयर की है और एक्ट्रेस ने ये भी कहा है की वह अपने सहेलियों के साथ और भी प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)

और पढ़े: From Alia Bhatt To Shefali Shah, Best Indian Female Performers Of 2022

शेफाली के काम की बात करें, तो उन्होंने दिल्ली क्राइम, जलसा, डॉक्टर जी, ह्यूमन, दिल धड़कने दो में शानदार अभिनय किया था। साथ ही हाल ही में वह आलिया भट्ट के साथ डार्लिंग्स में नजर आई थी। शेफाली की अगली फिल्म के साथ ही हम उनकी अगली तस्वीरें देखने के लिए भी उतावले हो रहे है। हमें यकीं है की जल्द ही वह अपनी सहेलियों के साथ और भी तस्वीरें शेयर करेगी।

Exclusive: Shefali Shah On Her Whacky ‘Darlings’ Character, Chemistry With Alia Bhatt, And Not Undermining The Indian Audience

First Published: May 23, 2023 2:04 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!