‘खतरों के खिलाड़ी’ में शीजान खान के शामिल होने पर भड़कीं तुनिशा शर्मा की मां, चैनेल को भेजा लीगल नोटिस!

शीजान खान की बढ़ी दिक्कतें!

‘खतरों के खिलाड़ी’ में शीजान खान के शामिल होने पर भड़कीं तुनिशा शर्मा की मां, चैनेल को भेजा लीगल नोटिस!

रोहित शेट्टी का मोस्ट पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी का सीजन 13 शुरू होने वाला है। इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इन कंटेस्टेंट्स में एक नाम अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल फेम शीजान खान का भी सामने आ रहा है। इस शो में शीजान भी खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे। इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होने वाली है। ऐसे में एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान को भी कोर्ट से बाहर आने-जाने की इजाजत मिल गई है। लेकिन अपनी बेटी तुनिशा शर्मा को हमेशा के लिए खो चुकी उसकी मां इस बात से खुश नहीं हैं। वहीं इस बीच, तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने रियलिटी शो प्रसारित करने वाले चैनल को लीगल नोटिस भेजा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheezan M Khan BABA (@sheezan9)

तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने शीजान खान के खिलाफ उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे कई और आरोप लगाए। तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में मामले में शीजान खान ने जेल में सजा भी कटी थी, लेकिन अब उनकी जमानत हो गई है। शीजान ने अपना पासपोर्ट वापस लेने के लिए वसई अदालत में एक याचिका भी दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और उन्हें विदेश यात्रा की इजाजत दे दी। वहीं अब खतरों के खिलाड़ी में शीजान की एंट्री से तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा बेहद नाराज है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने कलर्स और एंडेमोल को ख़तरों के खिलाड़ी सीजन 13 में शीजान खान को लेने के लिए कानूनी नोटिस भेजी है।

और पढ़े: Tunisha Sharma’s Suicide Case: Actor Sheezan Khan Granted Bail After Two Months

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheezan M Khan BABA (@sheezan9)

जानकारी के मुताबिक, तुनिशा शर्मा की मां वनिता ने अपना बयान देते हुए बताया कि शीजान खान पर आईपीसी की धारा 306 के तहत आरोप लगाया गया है और पुलिस ने उनके खिलाफ 524 पेज की चार्टशीट दायर की है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, उनके जैसे शख्स को खतरों के खिलाड़ी 13 जैसा बड़ा प्लेटफॉर्म देना गलत मैसेज है। वनिता शर्मा का कहना है कि, लोग टीवी स्टार्स और सेलेब्रिटीज को अपना आदर्श मानते हैं और वे उन्हें शो में नहीं रख सकते।

आपको बता दें, शीजान खान का नाम एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस मामले में सामने आया था, जिसके बाद एक्टर को पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था और वो न्यायिक हिरासत में था। इसके बाद उन्हें 5 मार्च को ठाणे सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा किया गया था। इस दौरान करीब 70 दिनों तक शीजान को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। तुनिशा शर्मा की मौत के कुछ ही घंटों के अंदर शीजान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में शीजान खान को जमानत मिल गई और अब वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में नजर आने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheezan M Khan BABA (@sheezan9)

और पढ़े: 7 Revelations Made By Sheezan’s Family In Tunisha Sharma Case

गौरतलब है कि, एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस मामले में शीजान खान का नाम सामने आने के बाद उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं लें रही हैं। शीजान खान के फैन्स उनको उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, शीजान की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं।

Everything To Know About Sheezan Khan, Accused In Tunisha Sharma Case

First Published: May 05, 2023 7:48 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!