क्या Suhana Khan जल्द ही दिखेगी पापा Shah Rukh Khan के साथ बड़े पर्दे पर? जान ले सच!
क्या कमाल कर पाएगी पापा बेटी की जोड़ी?

Shah Rukh Khan And Daughter Suhana Khan teams Up For A Film: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैन्स सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बसते है। लोगों में मशहूर हुए शाहरुख ने अपने अभिनय का जलवा देश-विदेश में बिखेरा है। वही अब शाहरुख की लाड़ली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी जल्द ही अपना बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है। जोया अख्तर की फिल्म The Archies में सुहाना खान भी दिखाई देने वाली है। वही खबरे आ रही है की, सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान के साथ भी जल्द ही स्क्रीन शेयर करती दिखाई देगी।
View this post on Instagram
जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा। अपनी पहली डेब्यू फिल्म के बाद किंग खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही अपने प्यारे पापा के साथ बड़े परदे पर दिखाई देने वाली है। Pathaan की सफलता के बाद अब शाहरुख खान अपनी अगली आने वाली फिल्में जवान (Jawaan) और डंकी (Dunki) की शूटिंग में व्यस्त है। वही Pathaan डाइरेक्टर Siddharth Anand फिरसे एक बार शाहरुख के साथ काम करने वाले है।
और पढ़े: The Archies: New Teaser Drops! Suhana Khan, Khushi Kapoor, Agastya Nanda Perform At Netflix Tudum Event
शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद दोनों भी एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले है जिसमे शाहरुख खुद अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखाई देने वाले है। इस फिल्म का नाम अबतक निर्धारित नहीं किया गया है। लेकिन शाहरुख खान की Red Chillies Entertainment और सिद्धार्थ आनंद की Marflix Pictures इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले है।
View this post on Instagram
शाहरुख खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म जवान और डंकी के कामों में व्यस्त है। वही उनकी लाड़ली सुहाना खान भी अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म The Archies के प्रमोशन में व्यस्त है। सुहाना खान की इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी अपना डेब्यू करने वाली है। ये फिल्म OTT प्लैटफॉर्म Netflix पर जल्द ही रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान और सुहाना खान के फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। अब जब से शाहरुख खान और सुहाना के फिल्म के बारे में लोगों ने सुना है, वह मनो पागल ही हो गए है। सुहाना को पापा शाहरुख खान के साथ बड़े परदे पर देखने के लिए उसके फैन्स काफी उत्साहित है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan ने अलीबाग में ख़रीदा खेत, क्या बन रही है Agriculturist?
इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं हासिल हो पाई। फिल्म में सुहाना खान के मुख्य किरदार के साथ शाहरुख खान एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखने की खबरे है। फिल्म के निदेशक का नाम गुप्त रखा गया है। लेकिन प्री-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है और इस साल के आखिर तक इस फिल्म का काम शुरू होना संभव है। खैर इस खबर से शाहरुख और सुहाना दोनों के फैन्स काफी खुश हो गए है। देखते है आगे इस फिल्म के बारे में और क्या सुनने मिलता है।
First Published: June 26, 2023 3:44 PMSRK Sends Best Wishes To Daughter Suhana Khan For The Archies, Hopes THIS Character Is In The Film