बांग्लादेश में SRK की दीवानी टूटी कमर लिए देखने गई पठान, Shah Rukh Khan ने दिया प्यार!
बस दीवानगी दीवानगी दीवानगी है!

बॉलीवुड के किंग खान के नाम से दुनियाभर में मशहूर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। पूरी दुनिया जिनके प्यार में पागल है ऐसे शाहरुख खान कभी अपने फैन्स को नाराज नहीं करते। वही जहां दुनिया के कोने कोने से फैन्स शाहरुख पर प्यार बरसाते रहते है, वही एक्टर भी अपने फैन्स को एंटरटेनमेंट के जरिए अपना प्यार लुटाते जाते है। SRK के फैन्स हमेशा Twitter पर शाहरुख खान के #AskSRK सेशन का भी बेसब्री से इंतजार करते रहते है, जहां उनके फैन्स उन्हें अपने सवाल पूछते है और शाहरुख उनके जवाब भी देते है। वही एक बांग्लादेशी महिला ने शाहरुख खान के प्यार के खातिर टूटी कमर लिए उनकी फिल्म देखने जाने के बारे में ट्वीट कर दिया। वही एक्टर ने इस दीवानी फैन के लिए अपनी हमदर्दी जताई।
View this post on Instagram
दुनियाभर में शाहरुख खान से लोग प्यार करते है। अपने अभिनय के कौशल्य से शाहरुख खान आज दुनिया भर के लोगों के दिलों पर राज करते है। बॉलीवुड को कई सुपरहिट और शानदार फिल्में देने वाले शाहरुख खान आज भी लोगों का मनोरंजन करते है।
और पढ़े: #AskSRK: क्या Jawan में है Arijit Singh का गाना? Shah Rukh Khan ने किया इस बड़ी बात का खुलासा!
हाल ही में Twitter पर हुए #AskSRK सेशन में कई लोगों ने शाहरुख खान को इंटरेस्टिंग सवाल पूछे, जिसके जवाब भी शाहरुख ने उसी शानदार अंदाज में दिए। इसी सेशन के दौरान फरहात आलम नाम की एक बांग्लादेशी महिला, जो की शाहरुख की बहुत बड़ी फैन है, उसने एक ट्वीट करके एक्टर का ध्यान खींचा। फरहात ने दो तस्वीरों का एक बेहद प्यारा कोलाज शेयर किया है, जिसमे एक तस्वीर साल 1995 की है। यह तस्वीर तभी की है जब फरहात काफी छोटी थी और उसने शाहरुख की तस्वीर के बगल में खुद की तस्वीर खिंचवाई थी। वही कोलाज की दूसरी तस्वीर इसी साल की है, जब शाहरुख की फिल्म पठान (Pathaan) रिलीज हुई थी।
Thank u so much. Get well soon. #Jawan https://t.co/HOQG8ua7Mu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 13, 2023
इस कोलाज को ट्वीट करते हुए फरहत ने लिखा है की, उसे ये शाहरुख के साथ शेयर करना है। इस साल वह टूटी रीढ़ की हड्डी के साथ पठान देखने चली गई थी, क्यों की वह शाहरुख खान से बेहद प्यार करती है। इस ट्वीट पर शाहरुख ने रिप्लाई देते हुए फरहात के लिए हमदर्दी जताई। शाहरुख ने कहा की, इतने प्यार के लिए शुक्रिया, जल्दी ठीक हो जाएं। #Jawan। शाहरुख खान के अपने फैन के लिए इस प्यार और हमदर्दी को देख कई लोगों के दिल पिघल गए।
View this post on Instagram
और पढ़े: 57 YO Asks Shah Rukh Khan His Secret To Looking Sexy, Jawan Actor Says “Just Do…”
View this post on Instagram
साल के शुरुवात में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। वही अब जल्द ही शाहरुख अपनी अगली धमाकेदार फिल्म Jawan को लेकर आने वाले है, जिसका उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में शाहरुख खान के किरदार और स्टाइल को लेकर पहले से ही काफी चर्चाएं हो रही है। साथ ही कुछ ही समय पहले इस फिल्म के नए पोस्टर भी रिलीज कर दिए गए है।
First Published: July 13, 2023 2:27 PMShah Rukh Khan Drops New Poster From Atlee’s Jawan, Fans Say “Hail The King, He Ate!”