जैसे की हम सभी जानते है की, शाहरुख खान के फैन्स उनकी जीस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे वह ‘पठान’ अब सिनेमाघरों मे प्रदर्शित हो चुकी है और इस फिल्म ने पहले ही दिन सारी सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड रिकॉर्ड तोड दिया हैं। ‘पठान’ सिर्फ शाहरुख के फैन्स को ही नाही पसंद आ रही, बल्की सेलेब्स भी इस फिल्म की तारीफ कर रहे है। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘पठान’ के लिये अपना प्यार जाहीर किया है और रिव्यू दिया है।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘पठान’ रिलीज के पहले ही दिन ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म ने ‘बाहुबली’, ‘KGF’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड दिया है। शाहरुख खान के इस फिल्म ने फैन्स को बेहद खुश कर दिया है और अपना प्यार दर्शक सोशल मीडिया पर जाहीर कर रहे है। साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स भी किंग खान और ‘पठान’ के प्रति अपना प्यार जाहीर करने से खुद को रोक नाही पा रहे। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर ‘पठान’ और किंग खान के बारे मे अपने रिॲक्शन्स दिये है।
कई स्टार्स अब फिल्म ‘पठान’ पर रिएक्ट कर रहे है। शाहरुख खान की तारीफ़ करते हुए भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर कहा की, ‘पठान’ एक इतिहास रचा है।
साथ ही शिल्पा शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए शाहरुख के एब्स और नए अवतार की तारीफ की है, और साथ ही जॉन और दीपिका की भी प्रशंसा की है और इस फिल्म को ‘पैसा वसूल’ फिल्म कहा है।
कार्तिक आर्यन ने भी स्टोरी पोस्ट करते हुए पठान को ‘मैजिक ऑफ़ मूवीज’ कहा है। आलिया भट्ट और बहन शाहीन भट्ट ने भी पठान की बेहद प्रशंसा की है। आलिया ने ‘प्यार हमेशा जीतता है’ कह कर पठान की तारीफ की है तो शाहीन ने कहा की पठान के लिए वह थिएटर में वापिस आयी है।
‘उरी’ एक्टर विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए शाहरुख खान को पठान जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद किया है और फिर से ऐसी बढ़िया फिल्मों का हिस्सा बनने का सपना देखने के लिए प्रेरणा स्त्रोत माना है।
और पढ़े: Pathaan Review: The Sexy Blockbuster That Was Promised To Our Shah Rukh Khan-Starved Hearts
शाहरुख खान की ‘पठान’ ने पहले ही दिन 100 करोड़ के ऊपर की कमाई कर सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘वॉर’ एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर पर ‘पठान’ के लिए तारीफों के पूल बांधे है। विजन, विजुअल्स, स्क्रीनप्ले, संगीत, ट्विस्ट्स और फिल्म के कलाकारों के बारे में हृतिक ने ट्विटर पर लिख कर ‘पठान’ को एक बेहतरीन फिल्म कहा है। दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने भी ट्विटर के माध्यम से ‘पठान’ को फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशन यानी के भावना कहा है।
फिल्ममेकर करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘पठान’ की तारीफ़ में एक बहुत प्यारा लंबा सा पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहा है। फिल्म के बारे में अच्छी अच्छी बाते कहते हुए करण शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम की तारीफ़ करना भी नहीं भूले।
‘पठान’ की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सेलेब्स के इन रिॲक्शन्स को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किये है। इसमें एक्ट्रेस और मॉडल आशी खन्ना ने फिल्म ‘पठान’ के बारे में आपने प्यार जाहिर कर थिएटर की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही सानिया मिर्जा की छोटी बहन और फैशन डिजाइनर अनम मिर्जा भी इंस्टाग्राम पर ‘पठान’ के लिए अपना प्यार जाहिर करना नहीं भूली। एक्ट्रेस कृति सेनन, नेहा धूपिया और सयानी गुप्ता ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘पठान’ और उसके कलाकारों के प्रति प्यार जताया है। नेहा धूपिया ने शाहरुख खान के इस कमबैक को इतिहास का बेस्ट कैमिओ कहते हुए फिल्म पठान को ‘सिनेमैटिक विक्ट्री’ कहा।
और पढ़े: Pathaan Screening: ‘बेशरम रंग’ पर वैभवी मर्चेंट और बॉस्को मार्टिस ने थिरकाए पैर!
एवरग्रीन अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्विटर पर एक मजेदार ट्वीट करके ‘पठान’ के लिए अपना प्यार जताया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ फैन्स और सेलेब्स को भा रही है।
एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी बड़े परदे पर पठान देखते हुए अपनी भावनाये काबू में नहीं रख पायी। पठान में दिखाई दिए सलमान खान और शाहरुख खान के एक सीन को कैप्चर कर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में डालते हुए मीरा ने इसे ‘बॉलीवुड बिग स्क्रीन ब्लास्ट’ कहा और फिल्म काफी एंजॉय की!
कई दिनों बाद शाहरुख ने फिल्म ‘पठान’ से दर्शकों को लुभाया है और इस फिल्म ने लोगो के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी है। अगर आपने यह फिल्म अबतक देखि नहीं तो इंतजार किस बात का कर रहे है? हमें यकीन है की यह फिल्म आपको पूरा एंटरटेनमेंट देने में जरूर सफल होगी।