शाहरुख खान ने शानदार तरीके से की मॉडल नवप्रीत कौर की मेहमान नवाजी, अपने हाथ से बनाकर खिलाया पिज्जा
शाहरुख खान ने की बढ़िया खातेदारी!

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डैशिंग अवतार से भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। दुनियाभर में शाहरुख की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। वहीं अपनी तमाम खूबियों के लिए पहचाने जाने वाले शाहरुख खान अपने मेहमानों की मेजबानी भी बड़े ही शानदार ढंग से करते हैं। इस बीच एक बार फिर शाहरुख ने अपने केयरिंग नेचर की मिसाल पेश की। दरअसल, हाल ही में मॉडल नवप्रीत कौर शाहरुख खान के बंगले मन्नत में मेहमान बन पहुंचीं। इस दौरान शाहरुख ने अपनी मेहमान नवप्रीत की काफी अच्छी खातेदारी की। शाहरुख खान ने नवप्रीत के लिए टेस्टी फ़ूड भी बनाया और उन्हें खिलाया।
View this post on Instagram
शाहरुख ने नवप्रीत की बढ़िया मेजबानी
जी हां, हाल ही में मॉडल नवप्रीत कौर शाहरुख खान के बंगले मन्नत में गई थीं। इस दौरान एक्टर ने उनका बहुत ही प्यार से स्वागत किया। इस बात की जानकारी खुद मॉडल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। मॉडल नवप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। नवनीत ने इस सोशल मीडिया हैंडल के जरिए मन्नत में बिताए अपने अच्छे पलों के बारे में बताया है। मॉडल ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं, पहली तस्वीर में वह शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने शाहरुख खान का बनाया पिज्जा शेयर किया है। इसके अलावा मॉडल ने अबराम खान के ऑटोग्राफ वाली तस्वीर भी शेयर की है।
और पढ़े: दीपिका पादुकोण और बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने शाहरुख खान के साथ किया था डेब्यू, आज है फेमस!
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नवप्रीत कौर ने कैप्शन में लिखते हुए बताया कि, उन्होंने खुद से वादा किया था कि वो इसे कभी पोस्ट नहीं करेंगी लेकिन ये यादें उनके लिए बहुत कीमती हैं जिन्हें वो सिर्फ अपने पास नहीं रख सकतीं। वो मन्नत में अपने जीवन का सबसे खास दिन पाकर खुद को खुशनसीब महसूस कर रही हैं। आगे मॉडल अपने कैप्शन के जरिए बताती हैं कि, किंग खान ने खुद उनके लिए वेज पिज्जा बनाया था क्योंकि कुछ पंजाबी भी वेजिटेरियन होते हैं। नवनीत ने आगे लिखा कि, जब तक वो मन्नत में थीं, उन्हें लगता था कि वो सपना देख रही हैं और जल्द ही कोई उन्हें जगा देगा। उन्होंने खुद को शांत रखा क्योंकि वो खुशी से चिल्लाना नहीं चाहती थी।
नवनीत कौर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये भी खुलासा किया कि, उन्हें शाहरुख खान के साथ बात करके बहुत खुशी हुई। वह अपनी खुशी नहीं रोक पा रही थी। जब वो रात के खाने के बाद बैठी, उसका पेट पहली बार में ही भर गया था, क्योंकि वो खुशी के पलों को पचा नहीं पा रही थी। आगे शाहरुख खान के बच्चों और पत्नी का जिक्र करते हुए नवनीत ने लिखा कि, गौरी खान डार्लिंग हैं, अबराम उनके नए बेस्ट फ्रेंड बन गए हैं। नवनीत ने आर्यन खान के बारे में बात करते हुए लिखा कि, आर्यन की जैसी एंग्री यंग मैन की छवि है, वो बिलकुल उससे अलग है और बहुत भी प्यारे हैं। सुहाना खान बेहद खूबसूरत हैं। अपने कैप्शन में नवनीत ने आखिरी में एक्टर के केयरिंग नेचर के बारे में बताया कि जब वो घर वापस जा रही थीं तो शाहरुख उन्हें बाहर ड्रॉप करने भी आ गए।
View this post on Instagram
और पढ़े: ‘पठान’ की सफलता के बाद शाहरुख खान ने खुद को गिफ्ट की 10 करोड़ की शानदार रोल्स रॉयस!
गौरतलब है कि, शाहरुख खान के केयरिंग नेचर की इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ने भी तारीफ की है। ऐसे में मॉडल नवनीत कौर ने अपना शानदार अनुभव शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
First Published: April 24, 2023 3:12 PMShahrukh Khan Talking About The Impact Of The #MeToo Movement Has Us Wishing All Men Were Like Him