#AskSRK: क्या Jawan में है Arijit Singh का गाना? Shah Rukh Khan ने किया इस बड़ी बात का खुलासा!

shah-rukh-khan-ask-srk-twitter-did-this-thing-first-time-while-shooting-jawan-arijit-singh-song

फैन्स जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) जल्द ही रिलीज होने की कगार पर है। शाहरुख खान के फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वही कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का टीजर ट्रेलर (Jawan Prevue) रिलीज हुआ, जिसे देख फैन्स के होश उड़ गए। वही कुछ समय पहले ही शाहरुख खान ने हमेशा की तरह Twitter पर फिरसे अपना जादू बिखेरा। Twitter पर उनके फैन्स हमेशा की तरह #AskSRK सेशन का इंतजार कर रहे थे, और शाहरुख खान ने फिरसे अपने शानदार जवाबों से फैन्स का दिल जीत लिया। वही एक फैन ने पूछने पर शाहरुख ने बताया की, Jawan के शूटिंग के दरम्यान उन्होंने कुछ ऐसी बात कर दी जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं की थी। चलिए जानते है SRK ने ऐसा क्या ही कर दिया।

ट्विटर यूजर्स हमेशा शाहरुख खान के #AskSRK सेशन का बेसब्री से इंतजार करते रहते है। शाहरुख जिस अंदाज में अपने फैन्स को जवाब देते है, लोग इसी अंदाज पर मर मिटते है। सिर्फ शानदार जवाब ही नहीं, शाहरुख खान अपने फैन्स को हंसाने का एक मौका भी नहीं छोड़ते। फैन्स ने पूछे सवाल और उनके सभी जवाब शाहरुख खान बड़ा सोच समझ कर देते है। एक फैन ने इस बार शाहरुख को पूछ लिया की, “फिल्म #Jawan करते वक़्त ऐसी कौनसी बात है जो आपने पहली बार की?” इस पर शाहरुख ने झट्ट से बेहद इंटरेस्टिंग जवाब दिया।

और पढ़े: “Nayan Is The Sweetest”: Shah Rukh Khan Spills On Working With Nayanthara, Vijay Sethupathi, Atlee In Jawan #AskSRK

एक्टर ने कहा की, जवान के लिए शूटिंग करते समय उन्होंने तमिल गाने की कुछ पंक्तियां गाई जो उनके लिए एक पहला अनुभव था। चेन्नई में शूटिंग करते वक़्त इसके लिए उनकी पूरी टीम ने उन्हें काफी प्रोत्साहित भी किया था। वह अपने टीम की बेहद तारीफ़ भी करते नजर आए। ओह्हो!! मतलब अब जल्द ही हमें शाहरुख खान की आवाज में कोई धमाकेदार तमिल गाना जरूर सुनाई देने वाला है।

इसके साथ ही जब एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख खान को पूछा की, “क्या उनकी फिल्म Jawan में अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का कोई गाना है?” इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने अरिजीत सिंह को दादा कह दिया और जवाब दिया की, “बिलकुल। जहां वो है वहां अरिजीत दादा तो होंगे ही ना! #Jawan। अरिजीत सिंह की आवाज को शाहरुख खान भी अपने दिल-ओ-दिमाग से नहीं निकाल पा रहे है।

इसके साथ ही एक ट्विटर यूजर ने पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) की तुलना करते हुए हिंदी में सवाल पूछ लिया की, “पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ फोड़ की, अब आप #Jawan लेकर आ रहे हो, तो आपको इस फिल्म से क्या उम्मीदें है?” इस बात का जवाब भी हिंदी में ही देतें हुए शाहरुख खान कहते है की, उन्हें हमेशा एक उम्मीद होती है, की वह लोगों को एंटरटेन कर पाएं! और साथ ही उन्हें ये उम्मीद भी है की जवान सभी को अच्छी लगेगी।

और पढ़े: Shah Rukh Khan Reveals Gauri Khan Loves Jawan Prevue For Its “Women Power”! Guess AbRam’s Favourite Part?

शाहरुख खान के इसी अंदाज पर तो आज कई लोग फिदा है। सिर्फ देश में ही नहीं, तो विदेश में भी शाहरुख खान के लिए लोग अपना प्यार दिखाते है। वही अब पठान के बाद इस साल शाहरुख खान जल्द ही अपनी फिल्म जवान (Jawan) को लेकर आ रहे है, जिसका उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.