बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा अपने हाजिरजवाबी व्यक्तिमत्व से बेहद मशहूर होते है। अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले शाहरुख खान शानदार जवाब देने के लिए पहचाने जाते है और लोगों को अपना दीवाना बना देते है। Twitter पर हमेशा #AskSRK के ट्वीट से वह अपने फैन्स के सवालों पर दिल खोल कर जवाब देते है और लोगों को हंसाते भी है। शाहरुख के फैन्स हमेशा Twitter पर उनके #AskSRK सेशन का बेसब्री से इंतजार करते रहते है। इस बार भी उनके एक फैन ने बच्चों के बारे में सवाल पूछने पर उसे काफी सुलझा हुआ जवाब दिया है। चलिए जानते है शाहरुख ने अपने फैन को क्या जवाब दिया है?
शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान अपने बच्चों के बेहद करीब है। सुहाना, आर्यन और अबराम को लेकर शाहरुख खान एक बेहद प्रोटेक्टिव पैरेंट बन जाते है। शाहरुख और गौरी ने हमेशा अपने बच्चों को हद से ज्यादा प्यार दिया है और अपने बच्चों का हर फैसले में साथ निभाया है। हाल ही में Twitter पर उनके #AskSRK सेशन के दौरान उनके एक फैन ने उनके बच्चों के बारे में एक सवाल पूछ लिया। शाहरुख खान ने बिना हिचकिचाएं अपने फैन को इसपर भी शानदार जवाब दे दिया। उनके फैन ने उनके Twitter पर पूछा की, “ऐसी कौनसी बात है जो आपको आपके बच्चों में होनी चाहिए ऐसे आपको लगता है?” इस बात पर शाहरुख खान ने शानदार जवाब देते हुए फिरसे लोगों को अपना दीवाना बना लिया।
शाहरुख खान ने अपने फैन के इस सवाल पर उसे ट्वीट करते हुए रिप्लाय दिया की, उन्हें उनके बच्चों में एक बेहद महत्वपूर्ण गुण चाहिए और वह है धैर्य। शाहरुख खान अपने बच्चों में किसी भी बकवास से निपटने के लिए सहनशीलता यानी धैर्य चाहते है। वह चाहते है की उनके बच्चे भी धैर्य से काम करें। शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है। जोया अख्तर की आने वाली फिल्म The Archies में सुहाना खान अपना धमाकेदार डेब्यू करने वाली है। इस मौके पर शाहरुख चाहते है की उनकी बेटी भी उन्ही की तरह कामियाब हो।
फिल्म पठान के साथ शाहरुख खान ने लगभग 4 सालों बाद बड़े परदे पर धमाकेदार वापसी की है। वही शाहरुख अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान में जल्द ही नजर आने वाले है।