सतीश कौशिक के निधन से दुखी हुई इंडस्ट्री; फराह खान, अनुपम खेर से लेकर इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि!

बॉलीवुड जगत के मशहूर एक्टर, निर्देशक, निर्माता, स्क्रीन राईटर और कॉमेडियन सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। सतीश कौशिक के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। सामने आयी कुछ ख़बरों के अनुसार, सतीश कौशिक का गुरुवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। इस बुरी खबर को सुनने के बाद फैन्स और सेलेब्स के बीच मातम का माहौल बना हुआ है। हर कोई सतीश कौशिक के अचानक निधन की खबर से शॉक हो गए है। मनोज बाजपेयी, मधुर भंडारकर, कंगना रनौत, अजय देवगन और बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने दिवंगत फिल्ममेकर और एक्टर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है। अपने पसंदीदा अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का सहारा लिया है और सतीश कौशिक की मृत्यु पर अपने दुःख को जाहिर किया है। 

अपनी फिल्मों से सबको हसाने वाले सतीश कौशिक ने अपने जीवन में कई ऐसी फिल्में कीं, जिन्हें सभी ने सराहा। बॉलीवुड सेलेब्स इंडस्ट्री के इस मशहूर एक्टर दिवंगत सतीश कौशिक को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे है।

एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए एक्टर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए मृत्यु के बारे में लिखा। वह जानते है की मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। लेकिन इस बात पर उनको अपने सबसे करीबी और जिगरी दोस्त के बारे में लिखना पड़ेगा यह नहीं पता था। उन्होंने कभी सपने में भी यह सोचा नहीं था की उनकी सतीश कौशिक के साथ 45 साल की दोस्ती ऐसे अचानक ख़तम हो जाएगी। अनुपम को इस बात का भी दुःख है की आगे का जीवन सतीश के बिना पहले जैसा नहीं रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी दोनों की ये तस्वीर शेयर करते हुए अपना दुःख जताया है।

और पढ़े: मनोज बाजपेयी ने ‘आयरन लेडी, अल्फा लेडी’ दिवंगत माँ गीता देवी को दी श्रद्धांजलि, देखें दर्दभरा नोट!

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट शेयर किया है। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल से सतीश कौशिक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन लिखते हुए बताया कि एक्टर के निधन की भयानक खबर सुन कर वो जग गई। कंगना ने बताया की सतीश कौशिक उनके सबसे बड़े प्रेरणा थे। सफल एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे। एक्ट्रेस ने भी लिखा कि, ‘सतीश कौशिक को उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था। उनकी कमी खलेगी, ओम शांति।’

फिल्म एक्टर अनिरुद्ध दवे ने अपने ट्विटर हैंडल से दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज मेरा मेंटर, मुंबई का मेरा सपोर्ट सिस्टम चला गया.. मेरा एकमात्र प्यार करने वाला, पितातुल्य व्यक्ति सतीश कौशिक। आपको मैं हमेशा याद करूंगा। ओम शांति सतीश कौशिक सर RIP’।

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपने ट्विटर हैंडल से दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुआ लिखा कि, ‘हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर मैं बहुत स्तब्ध हूं, उन्हें फिल्म ‘बिरादरी’ और लाखों फैन्स द्वारा बहुत याद किया जाएगा, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी सवेंदना है। #ओमशांति’।

कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। फराह ने एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘ये बहुत अचानक और दुखद है।’ फराह ने सतीश कौशिक को सबसे दयालु, सबसे खुशमिजाज इंसान बताया है।

अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी और कैप्शन में लिखा, ‘सतीश जी (कौशिक) के निधन की दुखद खबर से नींद खुली। मैंने ऑन और ऑफ स्क्रीन उनके साथ हंसी-मजाक किया है। जिंदगी में भी हम जब भी मिले वो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आए। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। RIP सतीश जी।’

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक्टर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी और लिखा कि, ‘शानदार किरदारों और फिल्मों के लिए शुक्रिया, हंसी के लिए शुक्रिया… रेस्ट इन पीस सतीश कौशिक जी…। परिवार को मेरा प्यार और शक्ति’।

एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘इसे पढ़कर पूरी तरह से चौंक गया! उनका जाना हमारे लिए और उनके परिवार के लिए सबसे बड़ा नुकसान है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना! आपको शांति मिले सतीश भाई!’

एक्टर अरबाज खान ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिये सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। अरबाज ने अपनी और सतीश की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया हैं। ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘RIP सतीश जी । आप याद आएंगे। ओम शांति’।

और पढ़े: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले के निधन की ख़बरों का खंडन, बेटी ने कहा अफवाएं ना फैलाये!

अभी 2 दिन पहले हम जानकी कुटीर में होली मना रहे थे और ठहाके लगा रहे थे।’ फरहान आगे लिखती हैं कि, ‘इस तरह मैं आपको हमेशा याद रखूंगा.. एक ऐसे इंसान के तौर पर जिसने हर किसी की जिंदगी को सकारात्मकता और हंसी से भर दिया’। फरहान अख्तर दिवंगत एक्टर सतीश को याद करते हुए लिखते हैं कि, ‘आपका प्रभाव उन सभी पर था जो आपको जानते थे और आपको बहुत याद किया जाएगा। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’

एक्टर अली फैजल ने सतीश कौशिक को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत एक्टर के साथ तस्वीर शेयर की हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अली ने लिखा, ‘एक दिन पहले हमने होली खेली.. खाना खाया। अब तो आप चले गए। ऐसे ही। बहुत जल्दी। यह आपका समय नहीं था सर। मैं यह नहीं कहना चाहता कि रेस्ट इन पीस क्योकि आपकी हम सब के पास है। यह हमेशा हमारे साथ रहेगी। मैं बस उन लोगों के लिए दुखी और निराश हूं, जिन्हें आप अपने पीछे छोड़ गए हैं, जिन्होंने आपसे बहुत प्यार किया है। आपके दोस्त और सबसे बढ़कर आपका परिवार।’

पटकथा लेखक, गीतकार और कवि जावेद अख्तर ने अपनी और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की होली की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जावेद अख्तर ने लिखा, ‘गर्मजोशी, प्यार और हास्य से भरपूर सतीश लगभग चालीस साल से मेरे लिए भाई की तरह थे। वह मुझसे बारह साल छोटा था। सतीश जी, आपकी बारी नहीं थी।’ हाल ही में जावेद अख्तर ने सतीश कौशिक के साथ होली मनाई थी।

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी के जरिए दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। एक्टर की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ‘दशकों की हंसी, प्यार और शुद्ध मनोरंजन के लिए धन्यवाद… RIP सर.. परिवार को मिले प्यार और शक्ति की कमी आपको खलेगी।’

आपको बता दें सतीश कौशिक को फिलहाल दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार, एक्टर का पोस्टमॉर्टम घर के आसपास ही किया जाएगा।। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और बाद में शव को मुंबई ले जाया जाएगा।