सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने शेयर की पिता के साथ प्यारी तस्वीर, नेटिजन्स हुए इमोशनल!

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर, निर्देशक, स्क्रीनराइटर और कॉमेडियन सतीश कौशिक 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। सतीश कौशिक की मौत की खबर सुनकर इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स से लेकर उनके फैन्स सदमे में हैं। सतीश कौशिक के निधन के बाद अनुपम खेर, कंगना रनौत, अरबाज खान और अजय देवगन जैसे तमाम सितारों ने इमोशनल पोस्ट लिखकर दिवंगत एक्टर को दिल से याद किया। वहीं इस बीच सतीश कौशिक की बेटी वंशिका कौशिक ने आपने सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर के साथ तस्वीर शेयर की है। वंशिका कौशिक की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

बता दें, गुरुवार को दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार हुआ। एक्टर के निधन के बाद उनके जिगरी दोस्तों को गहरा सदमा लगा, वहीं सतीश कौशिक का परिवार भी उनके निधन से टूट गया है। अंतिम संस्कार के बाद एक्टर की बेटी वंशिका कौशिक ने अपने पिता याद करते हुए उनके साथ एक तस्वीर शेयर की है। ग्यारह साल की वंशिका ने अपनी और अपने पिता की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। जिसमें वो अपने पिता सतीश कौशिक को गले लगाए दिखाई दे रही हैं। दोनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान भी नजर आ रही है। वंशिका की इस तस्वीर को शेयर करने के बाद बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों के साथ-साथ यूजर्स भी कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

वंशिका और उनके पिता सतीश कौशिक की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी। वंशिका अपने पिता की तरह ही काफी टेलेंटेड हैं। आए दिन वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और रील्स शेयर करती रहती हैं। पिता और बेटी की इस जोड़ी को फैन्स भी काफी पसंद करते हैं। वहीं वंशिका कौशिक के इस लेटेस्ट पोस्ट पर भी यूजर्स कमेंट्स शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘तुम्हारे डैड ने दुनिया को हंसना सिखाया.. आज हम सबका फ़र्ज़ है कि तुम्हें फिर से हंसना सिखाएं.. अपना ख्याल रखना डियर वंशिका’, दूसरे ने लिखा, ‘मजबूत रहो। तुम्हारे पापा वहां से तुम्हें देख रहे हैं… उनके खातिर खुश रहो और मजबूत रहो। अपना और अपनी मां का ख्याल रखें।’, तीसरे ने लिखा, ‘हम सभी इस दुख की घड़ी में आपके साथ है बेटा’। ऐसे ही तमाम यूजर्स छोटी वंशिका कौशिक को हिम्मत दे रहे हैं।

और पढ़े: सतीश कौशिक हाथ थामना चाहते थे प्रेग्नेंट नीना गुप्ता का, बच्चे को भी देना चाहते थे खुदका नाम!

बता दें, सतीश कौशिक अपनी लाडली बेटी को काफी प्यार करते थे। कई मिन्नतों के बाद उनके घर पर वंशिका के रूप में लक्ष्मी ने दस्तक दी थी। वंशिका के जन्म से पहले उनका और पत्नी शशि का एक बेटा था जो महज दो साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गया था। बेटे के मौत के बाद सतीश काफी दुखी हुए थे। काफी मिन्नतें करने के बाद बेटे के जाने के 16 साल बाद अभिनेता के घर बेटी वंशिका का जन्म हुआ। वंशिका कौशिक का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ था। दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक 56 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बने थे। हालांकि अब दिग्गज एक्टर अपने परिवार के साथ-साथ अपने चाहने वालों को अलविदा कह गए है।

और पढ़े: सतीश कौशिक के निधन से दुखी हुई इंडस्ट्री; फराह खान, अनुपम खेर से लेकर इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि!

सतीश कौशिक ने अपने फिल्मी करियर के दौरान ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘तेरे नाम’ और ‘थार’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा एक्टर ने ‘रूप की रानी चोरी का राजा’, ‘हम आपके दिल में रहते है’ और ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है। अपने करियर में इतनी बुलंदियां छूने वाले सतीश कौशिक अपने प्यारी सी बच्ची के साथ अपने पुरे परीवार को अकेला छोड़ गए हैं।