‘भारतीय होने पर गर्व…’ इंडियन पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर सारा अली खान ने दी दिल को छू लेने वाली स्पीच!

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान अपने बेहतरीन अदब और लिहाज के लिए बखूबी जानी जाती हैं। नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा का हर अंदाज हटकर होता हैं। एक्ट्रेस का कुछ ऐसा ही नया अंदाज Cannes फिल्म फेस्टिवल के दौरान देखने को मिला। 16 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलने वाले इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के नामी सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं। ये सेलेब्स रेड कार्पेट पर टॉप डिज़ाइनर्स के डिज़ाइन किए हुए आउटफिट्स में जलवे बिखेरते हैं। वहीं इस फेस्टिवल के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी अपनी खूबसूरत इंडियन ड्रेस में नजर आईं। इसके अलावा कान्स 2023 में इंडियन पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर एक्ट्रेस दिल को छू लेने वाली स्पीच देती नजर आईं, जिसका वीडियो सामने आया है।

सारा ने दिल छूने वाली बात कही

सारा अली खान ने Cannes फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू करते ही धमाल मचा दिया है। एक्ट्रेस के लुक की देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में तारीफ हो रही है। इसके साथ ही Cannes में इंडियन पवेलियन उद्घाटन के मौके पर सारा द्वारा दी गई स्पीच भी बेहद शानदार रही। जानकारी के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने बुधवार को फ्रांस में कान फिल्म फेस्टिवल में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ सारा अली खान, मधुर भंडारकर, विजय वर्मा, मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता जैसी हस्तियां शामिल हुईं। उद्घाटन के मौके पर सारा इंडियन सिनेमा, आर्ट और अपनी कल्चर की सराहना करती नजर आईं और साथ ही उन्हें भारतीय होने पर गर्व महसूस हुआ। एक्ट्रेस का भाषण देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

और पढ़े: इस नए तरीके से पहनाई सारा अली खान को डॉली जैन ने Cannes के लिए साड़ी, देखें वीडियो!

इस वीडियो को Sara Times नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो में सारा कहती हैं कि हमें अपनी संस्कृति पर अधिक गर्व होना चाहिए और अधिक मुखर होना चाहिए। हमें बाकी दुनिया में लाने में सक्षम होना चाहिए। एक्ट्रेस कहती है कि उन्हें लगता है कि सिनेमा और आर्ट, लैंग्वेज, रिजेन्स नेशनैलिटीज से ऊपर हैं। हमे एक साथ आना चाहिए ..जब हम यहां एक ग्लोबल स्टेज पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, तो हमे यह भूलना नहीं चाहिए। आगे एक्ट्रेस कहती है कि, फिलहाल उन्हें लगता है कि सभी ऐसा कर रहे है। अपनी स्पीच में आगे सारा कहती हैं कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम कौन हैं। हमें अपने द्वारा बनाए गए कंटेंट में ऑर्गेनिक रहना चाहिए क्योंकि यही वह चीज है जो दुनिया के सभी हिस्सों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। आगे भारतीय होने पर गर्व महसूस करते हुए सारा कहती हैं कि भारतीय होने के नाते उन्हें अपनी भारतीयता पर गर्व है। सारा अली खान के इस वीडियो को हर कोई खूब पसंद कर रहा है और उनकी तारीफ भी कर रहा है।

बता दें, सारा अली खान Cannes फिल्म फेस्टिवल के दौरान  मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट में नजर आईं। इस आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सारा ने इंडियन कल्चर की झलक दिखाते हुए देसी लुक अपनाया। इसी के साथ एक्ट्रेस की स्पीच ने सबका दिल जीत लिया।

और पढ़े: भोलेनाथ के दर्शन करने सारा अली खान पहुंची केदारनाथ, क्या पहले फिल्म को कर रही याद?

गौरतलब है कि, सारा अली खान को जब भी मौका मिलता है वह अपने देश यानी भारत की तारीफ करती नजर आती हैं। नवाब खानदान की लाडली सारा ने विदेशी धरती पर अपने देश का गुणगान कर सबको अपना मुरीद बना लिया है।