लाल आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आई सारा अली खान और राखी सावंत, वायरल हुआ डांस वीडियो!

सारा और राखी ने लगाए ठुमके!

लाल आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आई सारा अली खान और राखी सावंत, वायरल हुआ डांस वीडियो!

सारा अली खान जल्द ही जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने IIFA के ग्रीन कार्पेट पर अपने को स्टार विक्की कौशल के साथ धमाकेदार एंट्री की। शानदार रेड रफल साड़ी में सारा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी, साथ ही उसने अपने इस हॉट अवतार से अवार्ड शो की महफिल भी लूटी। वही इस अवार्ड शो में बॉलीवुड जगत के कई सितारे दिखाई दिए। इंडस्ट्री में अपनी हरकतों से और बातों से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी अवार्ड फंक्शन में अपनी हाजिरी लगाई। वही सारा अली खान ड्रामा क्वीन राखी सावंत के साथ गाने पर ठुमके लगती भी दिखाई दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

हाल ही में हुए IIFA अवार्ड शो के दौरान कई सेलेब्स ग्रीन कार्पेट पर चलते नजर आए। फैशनेबल आउटफिट्स पहने सेलेब्स ने इस चमचमाती रात को बेहद शानदार बना दिया। वही बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी विक्की कौशल के साथ अवार्ड फंक्शन में शिरकत करते दिखी। खूबसूरत रेड रफल साड़ी पहने सारा सुंदर दिखाई दे रही थी। वही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर IIFA के दौरान लिया गया एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा के साथ इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी दिखाई दे रही है। राखी सावंत ने भी IIFA अवार्ड्स के लिए लाल रंग का डिजाइनर गाउन पहना था। वह सारा अली खान से ट्विनिंग करती नजर आई। सारा अली खान और राखी सावंत को देख कर मानो दोंनो जुड़वाँ लग रही थी।

और पढ़े: Zara Hatke Zara Bachke: देखें गाना ‘बेबी तुझे पाप लगेगा’ में सारा अली खान और विक्की कौशल का दमदार डांस, लेकिन ट्रैक कर देगा बोर!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर राखी सावंत के साथ ये वीडियो शेयर किया, जिसे देख कर लोगों की हसीं छूट रही है। इस वीडियो में सारा अली खान बाथरूम से निकलते हुए राखी सावंत से टकराती दिखाई दे रही है। राखी सावंत को सामने देख कर सारा डर जाती है और चिल्लाती है, साथ में राखी से पूछती है की, “तुमने भी रेड पहना है?” इसका जवाब देते हुए राखी कहती है की, उसने सारा से अच्छा आउटफिट पहना है और साथ वह खुद को ‘रेड चिली’ बुलाती है। राखी की बात सुनकर सारा भी खुद को ‘रेड चिली’ कहती है। तब राखी नखरे दिखाते कहती है की, वह पूरा केक लग रही है और साथ ही वह सारा को चेरी कहती है। राखी सारा को ये भी कहती है की, ऐसे स्टाइलिश आउटफिट्स वह सारा से कई गुना अच्छे से कैरी करती है। इसपर सारा राखी को कहती है की, “बेबी तुझे पाप लगेगा!” इसपर राखी रिएक्ट करते मजेदार तरीके से कहती है की, फिर भी वह सारा के सामने डांस करेगी और सारा पाप खुद पर ले लेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

और पढ़े: सलमान खान के बाद अब राखी सावंत को भी मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भेजा ईमेल!

सारा अली खान और विक्की कौशल की आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके का गाना ‘बेबी तुझे पाप लगेगा’ हाल ही में रिलीज हुआ है। वही इस गाने पर सारा अली खान और राखी सावंत इस संवाद के बाद ठुमके लगाते दिखाई दे रहे है। वीडियो के अंत में राखी सावंत सारा को उठती और गिराती हुई भी नजर आती है। कई फैन्स ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शंस दिए है। राखी और सारा के कोलैब का ये मजेदार वीडियो देख लोगों के हंसी के फुवारे छूट रहे है।

‘Zara Hatke Zara Bachke’ Trailer: Sara Ali Khan, Vicky Kaushal Promise Madness But The Chemistry Is Missing!

First Published: May 29, 2023 3:13 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!