‘फर्जी’, ‘नुक्कड़’ के दिग्गज एक्टर समीर खाखर का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। इस दुखद खबर ने उनके सहयोगियों और फैन्स का दिल तोड़ दिया है। टीवी शो ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी की भूमिका के लिए मशहूर हुए और इस किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले समीर खाखर का कल मंगलवार को निधन हो गया। एक्टर का मुंबई के एमएम हॉस्पिटल में श्वसन संबंधी बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अपनी आखरी सांस ली।
‘नुक्कड़’, शाहरुख खान की ‘सर्कस’ जैसी मशहूर टीवी सीरियल्स में अपने शानदार किरदार से फैन्स बनाने वाले समीर के अचानक निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स काफी दुखी हो गए है। कई दिनों से वह बीमार थे और मुंबई के एमएम हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण उनकी मौत हो गयी। यह जानकारी समीर के छोटे भाई गणेश खाखर ने दी। कल सुबह उन्होंने हॉस्पिटल में अपनी आखरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।
और पढ़े: सतीश कौशिक के निधन से दुखी हुई इंडस्ट्री; फराह खान, अनुपम खेर से लेकर इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि!
इंडस्ट्री के दोस्तों और सेलेब्स ने भी समीर खाखर को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने अपने दोस्त समीर के निधन पर दुःख जताते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने खुलासा किया की, उनको उनके दोस्त कॉलेज के वक़्त किसी कारण ‘खोपड़ी’ कह कर ही बुलाते थे, जो की सीरियल ‘नुक्कड़’ में समीर का एक लोकप्रिय किरदार था। लेकिन उनको अब लगता है की, OG को अलविदा कहने का समय आ गया है। ऐसा कह कर उन्होंने समीर खाखर को अलविदा कह दिया और ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही समीर ने दिए यादों के लिए उनको धन्यवाद भी दिया।
हंसल मेहता के साथ ही, एक्टर मुकुल चड्ढा ने भी ट्वीट करते हुए समीर खाखर को श्रद्धांजलि दी है। सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ के सेट पर मुकुल पहली बार समीर से मिले थे, तभी उनका फैनबॉय मोमेंट हुआ और उन्होंने ‘नुक्कड़’ के ‘खोपड़ी’ के साथ सेल्फी भी खींची। इसके साथ ही कॉमेडियन सुनील पॉल ने भी दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने भी समीर के ‘खोपड़ी’ के किरदार की सराहना की है।
और पढ़े: सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने शेयर की पिता के साथ प्यारी तस्वीर, नेटिजन्स हुए इमोशनल!
‘नुक्कड़’ में मशहूर ‘खोपड़ी’ के किरदार के साथ ही समीर टीवी सीरियल ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘परिंदा’, ‘सनफ्लॉवर’, सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’, सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘हंसी तो फंसी’, ‘सीरियस मेन’ में दिखाई दिए थे। हाल ही में शहीद कपूर की OTT सीरीज ‘फर्जी’ में भी उन्होंने काम किया था। समीर खाखर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
Image Courtesy: Instagram