‘फर्जी’ एक्टर समीर खाखर का 71 साल की उम्र में हुआ निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि!
रहेंगे हमेशा याद!

‘फर्जी’, ‘नुक्कड़’ के दिग्गज एक्टर समीर खाखर का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। इस दुखद खबर ने उनके सहयोगियों और फैन्स का दिल तोड़ दिया है। टीवी शो ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी की भूमिका के लिए मशहूर हुए और इस किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले समीर खाखर का कल मंगलवार को निधन हो गया। एक्टर का मुंबई के एमएम हॉस्पिटल में श्वसन संबंधी बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अपनी आखरी सांस ली।
‘नुक्कड़’, शाहरुख खान की ‘सर्कस’ जैसी मशहूर टीवी सीरियल्स में अपने शानदार किरदार से फैन्स बनाने वाले समीर के अचानक निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स काफी दुखी हो गए है। कई दिनों से वह बीमार थे और मुंबई के एमएम हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण उनकी मौत हो गयी। यह जानकारी समीर के छोटे भाई गणेश खाखर ने दी। कल सुबह उन्होंने हॉस्पिटल में अपनी आखरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।
Veteran actor #SameerKhakhar passes away at the age of 71. We extend our condolences to his loved ones in this difficult time. pic.twitter.com/t2moblpIP5
— Filmfare (@filmfare) March 15, 2023
और पढ़े: सतीश कौशिक के निधन से दुखी हुई इंडस्ट्री; फराह खान, अनुपम खेर से लेकर इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि!
इंडस्ट्री के दोस्तों और सेलेब्स ने भी समीर खाखर को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने अपने दोस्त समीर के निधन पर दुःख जताते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने खुलासा किया की, उनको उनके दोस्त कॉलेज के वक़्त किसी कारण ‘खोपड़ी’ कह कर ही बुलाते थे, जो की सीरियल ‘नुक्कड़’ में समीर का एक लोकप्रिय किरदार था। लेकिन उनको अब लगता है की, OG को अलविदा कहने का समय आ गया है। ऐसा कह कर उन्होंने समीर खाखर को अलविदा कह दिया और ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही समीर ने दिए यादों के लिए उनको धन्यवाद भी दिया।
For some reason I was nicknamed Khopdi in college after his iconic character in Nukkad. My closest friends from the time still call me Khopdi. But I guess it’s time to say goodbye to the OG. Goodbye Sameer Khakhar. Thank you for the memories. pic.twitter.com/WCpL1Iizbj
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 15, 2023
हंसल मेहता के साथ ही, एक्टर मुकुल चड्ढा ने भी ट्वीट करते हुए समीर खाखर को श्रद्धांजलि दी है। सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ के सेट पर मुकुल पहली बार समीर से मिले थे, तभी उनका फैनबॉय मोमेंट हुआ और उन्होंने ‘नुक्कड़’ के ‘खोपड़ी’ के साथ सेल्फी भी खींची। इसके साथ ही कॉमेडियन सुनील पॉल ने भी दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने भी समीर के ‘खोपड़ी’ के किरदार की सराहना की है।
My fanboy moment on the #Sunflower? set. Had to take a selfie with the legendary Khopdi from Nukkad.#SameerKhakhar pic.twitter.com/t2FQz8tK6F
— ? Mukul Chadda (@mukulchadda) June 21, 2021
Khopdi chala gaya ??
RIP #SameerKhakhar ?
Veteran actor Sameer Khakhar passed away, who was widely recognized for portraying the character of ‘Khopdi’ in the 1987 television series Nukkad. With a career spanning 38 years, he appeared in numerous TV shows and movies, pic.twitter.com/Gael1HaOIJ
— Sunil Pal Comedian (@iSunilPal) March 15, 2023
और पढ़े: सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने शेयर की पिता के साथ प्यारी तस्वीर, नेटिजन्स हुए इमोशनल!
Another gem lost…?
Our love affair with TV soaps began with actors like #sameerkhakhar. Gone too soon, “Khopdi”, sir..#omshanti #rip pic.twitter.com/veLvgq8ham— Kunal Kapur (@ChefKunalKapur) March 15, 2023
‘नुक्कड़’ में मशहूर ‘खोपड़ी’ के किरदार के साथ ही समीर टीवी सीरियल ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘परिंदा’, ‘सनफ्लॉवर’, सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’, सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘हंसी तो फंसी’, ‘सीरियस मेन’ में दिखाई दिए थे। हाल ही में शहीद कपूर की OTT सीरीज ‘फर्जी’ में भी उन्होंने काम किया था। समीर खाखर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
Image Courtesy: Instagram
First Published: March 15, 2023 4:24 PMFarzi Review: Oscillates Between Thrills And Lulls, But Vijay Sethupathi Is The Real MVP!