16 साल की उम्र में ऐसी दिखती थीं समांथा रुथ प्रभु, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर!

साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु फिल्म जगत की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। सामंथा ने शकुंतलम, यशोदा, थेरी, ओह! बेबी, काथुवाकुला रेंदु काधल और मेर्सल जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। इसके अलावा फिल्म पुष्पा के सुपरहिट गाने ऊ अंतवा में उनके डांस ने धूम मचा दी थी। इस गाने में समांथा रूथ का हर डांस स्टेप काफी पॉपुलर हुआ। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों, डांस और अपनी शानदार तस्वीरों के लिए भी खूब जानी जाती हैं। वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं।

सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की तस्वीर

अपने सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपने फोटोज और वीडियोस शेयर किया करती हैं। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी फैन्स फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। ऐसे में एक्ट्रेस भी अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की हैं। शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक कलर के सोफे में बैठे पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में समांथा ने व्हाइट श्रग के साथ प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने आंखों में बड़ा सा काजल लगाया है और बालों को खुला छोड़े दिखाई दे रही हैं। सामंथा अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 16 साल की मैं इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है।

और पढ़े: ‘ऊ अंटावा’ करने पर समांथा रुथ प्रभु को सहना पड़ा था घरवालों का गुस्सा, दोस्त भी थे खिलाफ!

इस फिल्म में नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा रुथ प्रभु के काम की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म शाकुंतलम में नजर आई थीं। इसके बाद निर्देशक शिव निर्वाण की फिल्म कुशी में सामंथा नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सामंथा के साथ एक्टर विजय देवरकोंडा नजर आने वाले हैं। सामंथा रुथ प्रभु और एक्टर विजय देवरकोंडा की ये फिल्म 1 सितंबर 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज सिटाडेल के इंडियन वर्जन में एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु ने प्रियंका चोपड़ा की इंटरनेशनल सीरीज सिटाडेल के प्रीमियर में लंदन पहुंचीं थी।

आपको बता दें, कुछ समय पहले फिल्म शकुंतला के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद फिल्म मेकर चिट्टी बाबू ने सामंथा रुथ प्रभु के करियर पर कमेंट किया था। इसके बाद सामंथा भी कहा पीछे हटती वाली थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसका पलटवार किया। सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंटाग्राम स्टोरी पर एक गूगल सर्च की तस्वीर शेयर की थी। इस इंस्टा स्टोरी में एक्ट्रेस ने उस मामले को रखा , जिसमें कैसे लोगों के कानों से बाल उगते का जिक्र किया गया था। फिल्म मेकर चिट्टी बाबू का नाम लिए बगैर एक्ट्रेस ने उन्हें इशारों-इशारों में रिएक्शन देने का काम किया।

और पढ़े: फिल्म इंडस्ट्री की वेतन समानता पर बोल पड़ी समांथा रुथ प्रभु, कहा, ‘भीख मांगनी ना पड़े’!

गौरतलब है कि समांथा रुथ प्रभु अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने वेस्टर्न और इंडियन लुक में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिसे उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं। ऐसे में समांथा ने अपनी बेहद खूबसूरत पुरानी तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वो 16 साल की उम्र में भी आज जितनी खूबसूरत लग रही हैं।