साऊथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हर आए दिन चर्चाओं में बनी रहती है। कभी अपने तलाक को लेकर तो कभी अपनी आने वाली नई फिल्मों को लेकर। हाल ही में फैली अफवाओं की वजह से अब कुछ समय पहले ही सामंथा ने अपने सोशल मीडिया पर इन अफवाओं को करारा जवाब दिया है। जैसे की सामंथा रुथ प्रभु ने काफी पहले ही अपनी बिमारी मायोसाइटिस (Myositis) के बारे में अपने फैन्स को बताया था, और यह बात भी उसने शेयर की थी की इसपर वह ट्रीटमेंट भी ले रही है। लेकिन कुछ दिनों से ऐसी अफवाएं फ़ैल रही थी की सामंथा ने अपने इलाज के लिए तेलुगु सुपरस्टार से 25 करोड़ रुपए उधर लिए है। जैसे ही सामंथा को इस बारे में पता चला, उसने अपनी चुप्पी तोड़ी और मीडिया को करारा जवाब दिया है।
और पढ़े: Samantha Ruth Prabhu’s Aesthetic Pictures From Bali Are Giving Positive Vibes, Her New Look Is Love!
पिछले साल 2022 में सामंथा को एक ऑटो-इम्यून की बीमारी मायोसाइटिस का पता चला था। अपने इस बीमारी के चलते एक्ट्रेस ने इलाज भी शुरू कर दिया था। ऐसे भी ख़बरें फैली थी की, सामंथा ने अपने इलाज पर काफी पैसा खर्च किया था। एक मीडिया टीवी ने अपने वीडियो में इस बात का खुलासा किया था की, सामंथा रुथ प्रभु ने अपने मायोसाइटिस के इलाज के लिए तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर सुपरस्टार से 25 करोड़ रुपए उधार लिए थे। लेकिन इस चैनल ने उस तेलुगु एक्टर की पहचान नहीं बताई। इस खबर के बाद सामंथा के बारे में कई अफवाएं फैलने लगी। लेकिन जैसे ही एक्ट्रेस को इस अफवा के बारे में पता चला, उसने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी।
सामंथा ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर की, और पैसे के उधर लेने की अफवाएं फ़ैलाने वाले लोगों को एक करारा जवाब दिया। एक्ट्रेस ने इन झूठी अफवाओं के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया और लिखा की, मायोसाइटिस के इलाज के लिए वह खुद से अपनी कमाई का बेहद छोटा हिस्सा खर्च कर रही है। उसने आज तक के करियर में काफी पैसा कमाया है और खुद को संभालने के लिए वह खुद से कमाएं पैसों को खर्च करती है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी लिखा की, वह आसानी से खुद का ख्याल रख सकती है, उसे इस लिए किसी की जरुरत नहीं है। इसके साथ ही सामंथा ने मायोसाइटिस की स्थिति के बारे में भी लोगों को खरी खोटी सुनाई। एक्ट्रेस का कहना है की ये बिमारी काफी गंभीर है, आज के दिन कई लोग इससे ग्रस्त है और लोगों को इस बारे में जिम्मेदार होना चाहिए।
और पढ़े: Samantha Ruth Prabhu Dances With Friend In New Reel From Bali Girls’ Trip. BRB, Crying Because We Can’t Go!
आपको बता दे की, सामंथा ने खुद के काम से और करियर से एक साल का ब्रेक लिया है। इस दौरान वह अपने दिमाग और शरीर को स्वस्थ बनाना चाहती है। वह मुख्य रूप से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करेंगी और अमेरिका में मायोसाइटिस का इलाज कराएंगी। एक्ट्रेस जल्द ही वरुण धवन के साथ भारतीय सिटाडेल और विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ख़ुशी में नजर आने वाली है।