जूही चावला से शादी करना चाहते थे सलमान खान, इस वजह से किया एक्ट्रेस के पिता ने रिजेक्ट!
दबंग खान भी थे जूही के दीवाने!

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला ने अपनी खूबसूरती और अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली थी। इस हसीना के उस वक़्त कई दीवाने थे। जूही चावला की एक मुस्कुराहट पर कई लोग घायल हो जाते थे। इश्क, डर, यस बॉस, कयामत से कयामत तक और कई मशहूर फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस जूही तभी के ज़माने में इंडस्ट्री पर राज करती थी। इसमें कोई शक नहीं की उसपर कई लोग जान छिड़कते थे। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी इस अदाकारा पर मर मिटते थे।
View this post on Instagram
जूही चावला ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है। 1984 में मिस इंडिया का ख़िताब जीत चुकी जूही चावला ने कई लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। इस दौड़ में सलमान खान भी पीछे नहीं थे। उस ज़माने में सलमान खान भी जूही चावला की सुंदरता पर जान छिड़कते थे। बस इतना ही नहीं, दबंग खान जूही चावला के साथ शादी करके अपना घर बसाना चाहते थे। हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की, इस वीडियो में सलमान खान जूही चावला के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे है और शर्मा भी रहे है।
और पढ़े: Juhi Chawla Plants 100 Trees On Raveena Tandon’s Birthday And This Is Such A Thoughtful Gift!
View this post on Instagram
वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो क्लिप जो की बेहद वायरल हो रही है, सलमान खान के एक्टिंग करियर के वक़्त लिए गए किसी पुराने इंटरव्यू की है। इस वीडियो में सलमान खान खुद कबुल करते दिखाई दे रहे है की उन्हें जूही चावला से शादी करनी थी। यह बात करते हुए सलमान खान को शर्माते हुए आप खुद देख सकते है। सलमान खान आगे यह भी कहते है की, उन्होंने जूही चावला से शादी करने के लिए उनके पिता से उनका हाथ भी मांगा था, लेकिन उन्होंने सलमान को रिजेक्ट कर दिया। जूही के पिता मानते थे की सलमान खान उनके बेटी के लिए सही नहीं है।
This salman khan ❤❤ pic.twitter.com/GQP4fffpRu
— Arshi Siddiqui (@Arshi_E_Sid) March 10, 2023
जूही ने दिया स्पष्टीकरण
इस वीडियो के अभी वायरल होने पर जूही चावला ने भी इस बात पर स्पष्टीकरण दिया है। जूही चावला कहती है की, जब वह इंडस्ट्री में आई थी, तब किसीको नहीं जानती थी। ना ही सलमान खान को और ना ही आमिर खान को। उस दौरान सलमान भी अभी के सलमान खान की तरह नहीं थे। और ना ही जूही इतनी मशहूर थी। इसीलिए उनके पिता नहीं जानते थे की सलमान उनके बेटी के लिए काबिल है के नहीं। जूही ने सलमान खान के साथ कोई फिल्म नहीं की। लेकिन फिल्म दीवाना मस्ताना में सलमान खान का एक छोटा केमीओ था, तभी उन्होंने साथ में काम किया था।
और पढ़े: ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ Trailer: Salman Khan, Pooja Hegde Starrer Looks High on Violence, Low on Plot!
खैर इस बात के अब बाहर आने पर जूही चावला और सलमान खान के फैन्स इसपर काफी रिएक्ट कर रहे है। अगर जूही के पिता ने उस वक़्त सलमान खान को बेटी के साथ शादी करने के लिए मना नहीं किया होता, तो आज कहानी कुछ अलग होती।
View this post on Instagram
खैर बता दे की, जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता के साथ शादी कर ली थी। वही सलमान खान अबतक सच्चे प्यार की तलाश में घूम रहे है। जल्द ही वह किसी का भाई किसी की जान में दिखाई देंगे।
First Published: April 12, 2023 6:31 PM‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ Teaser: Salman Khan, Pooja Hedge’s Film Looks Action-Packed