“‘क्या सिद्धार्थ शुक्ला के गम में कुंवारी रहेंगी शहनाज गिल?”; सलमान खान ने दिया SidNaaz फैंस को मुहतोड़ जवाब!
Sidnaaz करने वालों पर भड़के सलमान खान!

शहनाज गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर काफी चर्चा में हैं। अपनी पहली डेब्यू फिल्म में शहनाज बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस के फैंस भी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं शहनाज गिल भी किसी का भाई किसी की जान की पूरी टीम के साथ लगातार प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। इस दौरान शहनाज गिल को भाईजान यानी सलमान खान प्रोटेक्ट करते नजर आए। हाल ही में प्रमोशन के दौरान सलमान सोशल मीडिया पर सिडनाज करने वाले फैंस की क्लास लेते दिखाई दिए और जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
सलमान खान ने सिडनाज करने वालों की ली क्लास
दरअसल, किसी का भाई किसी की जान की पूरी टीम हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची थी। इस दौरान सलमान खान बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रही शहनाज गिल को प्रोटेक्ट करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कपिल शर्मा से सलमान खान कहते हैं कि, पूरे सोशल मीडिया पर इनको (शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला) सिडनाज-सिडनाज करते हैं ….. अब वो (सिद्धार्थ शुक्ला) दुनिया में नहीं रहा, वो जहां भी होगा, खुद भी चाहेगा कि इनकी (शहनाज गिल) जिंदगी में कोई आए, शादी हो जाये, बच्चे-वच्चे हो जाएं। आगे सलमान खान कहते हैं कि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग हैं जो सिडनाज लेकर बैठे हैं। सलमान का कहना है कि क्या शहनाज गिल जिंदगी भर कुंवारी रहेंगी?
The way Salman protecting Shehnaaz here 🥹❤️ MY HEART 😭🫶
Also her face here….even she’s hurt from seeing these things every where 😣💔 #SalmanKhan • #ShehnaazGill pic.twitter.com/NqCLAvaJ0R
— k. (@karishmaokay) April 16, 2023
और पढ़े: शहनाज गिल ने किया था सलमान खान का नंबर ब्लॉक, वजह है काफी दिलचस्प!
इतना ही नहीं अपने को-स्टार की चिंता करते हुए सलमान खान आगे कहते हैं कि, जितने भी ये सिडनाज करते हैं उनमें से एक को शहनाज गिल ने चुन लिया तो वो खुद बोलेगा कि हां मैं तुम्हारे लिए ठीक हूं। आगे शहनाज गिल को राय देते हुए सलमान कहते हैं कि, सब बकवास बातें है, इससे सुनना नहीं है… केवल अपने दिल की सुनो और मूव ऑन इन लाइफ। वीडियो में देखा जा सकता है की सलमान खान की बातों को शहनाज गिल अच्छे से सुनती हैं। आपको बता दें, फिल्ममेकर फरहाद सामजी की फिल्म किसी का भाई किसी का जान 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेंगड़े, राघव जुआल, शहनाज गिल और जगतपति बाबू जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं।
View this post on Instagram
और पढ़े: शादी पर भरोसा नहीं करती शहनाज गिल, अपने शो देसी वाइब्स में कहीं यह बड़ी बात!
गौरतलब है कि, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के चर्चित शो बिग बॉस के 13वें सीजन में नजर आए थे। इस शो में दोनों की बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आई थी। हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल पूरी तरह टूट गई थीं। लेकिन एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और आज अच्छे मुकाम पर हैं।
First Published: April 17, 2023 5:38 PMShehnaaz Gill Claims Salman Khan Does Not Have Any Dressing Rule For Women On Sets. Oh, Really?