Salman Khan wishing Eid al-Adha: आज यानी 29 जून को दुनिया भर के मुस्लिम समुदायों में ईद-उल-अजहा का त्योहार बेहद खुशी और शानदार तरीके से मनाया जा रहा है। ईद-उल-अजहा को बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार हर साल जु-अल-हिज्जा महीने की 10वीं तारीख और रमजान खत्म होने के 70 दिन बाद मुस्लिम समुदाय के द्वारा मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय में यह त्योहार हजरत इब्राहिम के बलिदान की याद में मनाया जाता है। वहीं इस दिन सभी एक-दूसरे को गले लगते हैं और एक दूसरे को तोहफा देते है। इसी बीच बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं देते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।
सलमान खान ने ईद उल-अज़हा की दी बधाई
ईद-उल-अजहा के खास मौके पर दुनिया भर के मुसलमान एक साथ मिलकर जश्न मनाते हैं, साथ ही एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपने फैन्स को इस दिन की बधाई दी है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की है। सलमान खान द्वारा शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह अपनी बहन अर्पिता शर्मा, अलवीरा खान, भाई सोहेल और अरबाज, पिता सलीम खान और मां सुशीला चरक के साथ नजर आ रहे हैं। सलमान की ये फैमिली तस्वीर बेहद खूबसूरत है। इस तस्वीर में सभी लोग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। फैन्स सलमान खान की फैमिली तस्वीर की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
और पढ़े: सलमान खान की को-स्टार रंभा ने महज 16 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कमाया अपना नाम!
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ईद उल-अजहा मुबारक’। इस पोस्ट पर यूजर्स भी इस दिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, ‘सभी दोस्तों को ईद मुबारक’, दूसरे ने लिखा, ‘अल्लाह आपको हजारों ईद दिखाए आमीन’, तीसरे ने लिखा, ‘कब से सर आपकी ईद पोस्ट का इंतजार कर रहे हैं ..ईद मुबारक हो सलमान सर…being salman khan’। इसी तरह सलमान खान की इस लेटेस्ट पोस्ट पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस फिल्म में सलमान खान आएंगे नजर
सलमान खान के काम की बात करें तो एक्टर जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे। फिल्म टाइगर 3 इसी साल नवंबर में रिलीज होगी। इसके बाद एक्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह में नजर आएंगे में नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान खान डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक 2 में दिखाई देंगे। यह फिल्म 04 अगस्त 2023 को रिलीज हो सकती है। सलमान खान आखिरी बार फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे। सलमान खान, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज कौर गिल स्टारर ये फिल्म सभी को पसंद आई है।
और पढ़े: कैटरीना कैफ से लेकर सलमान खान तक, इन स्टार ने आयुष शर्मा और अर्पिता खान की ईद पार्टी में जमाया माहौल!
गौरतलब है कि, बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान सभी त्योहारों को बहुत अच्छे से मनाते हैं। चाहे वह दिवाली हो, गणेश चतुर्थी हो या फिर ईद का मौका हो। ऐसे में सलमान ने अपने परिवार के साथ फैन्स को ईद-उल-अजहा की बधाई दी है।