सलमान खान के बाद अब राखी सावंत को भी मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भेजा ईमेल!

सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक हैं। दबंग खान इन दिनों लगातार अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन में बिजी नजर आ रहे हैं। सलमान खान की यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक्टर के फैन्स भी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। वहीं, सलमान की करीबी दोस्त राखी सावंत को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें उन्हें सलमान से दूर रहने की चेतावनी दी गई है साथ ही जान से मारने की बात भी लिखी है।

बता दें, सुपरस्टार सलमान खान और उनका परिवार लंबे समय से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के राडार पर है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि, गैंगस्टर्स और उसके गुर्गों ने सलमान खान पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन उनका प्लान फेल हो गया। वहीं, अब इस बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान से दूर रहने की चेतावनी राखी सावंत को मिली है। जिसके बारे में एक्ट्रेस ने हाल ही में मीडिया से हुई बातचीत के दौरान बताया।

राखी ने खुलासा करते हुए बताया कि, वो कह रहे हैं कि अगर आप सलमान खान के बारे में बात करेंगी, तो हम आपको मार देंगे। इस ईमेल पर अपना रिएक्शन देते हुए राखी ने आगे कहा कि, वो सलमान खान के बारे में बोलेंगी क्योंकि उन्होंने उनकी मां की तबियत खराब होने पर मदद की थी। उन्होंने उनकी मां को कैंसर से बचाने की कोशिश करने के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए थे। आगे राखी कहती हैं कि, वो सलमान खान के बारे में क्यों न बोलें? उन लोगों ने सिद्धू मूसेवाला को गोली मार दी। लोग कैंडल मार्च निकालते हैं और किसी की मौत के बाद रोते हैं। जब कोई जिन्दा है तो क्या हमे स्टैंड नहीं लेना चाहिए?’

और पढ़े: राखी सावंत ने प्रियंका चोपड़ा के बयान पर दिया पलटवार, कहा ‘अब क्यों बोल रही हैं …’

रिपोर्ट्स की मानें तो राखी को प्रिंस मावी के एक व्यक्ति से दो ईमेल मिले हैं। जिसने दावा किया गया है कि वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से है और गोल्डी बराड़ ग्रुप से ताल्लुख रखते है। बता दें, राखी सावंत को पहले ईमेल 18 अप्रैल को सुबह 7.22 बजे भेजा गया था, जबकि दूसरा उन्हें 18 अप्रैल को दोपहर 1.19 बजे भेजा गया था।

18 अप्रैल राखी को पहले मेल मिला था, जिसमें राखी को गैंगेस्टर की ओर से चेतावनी दी गई कि, उनकी राखी के साथ कोई लड़ाई नहीं है और वो सलमान खान के मैटर से दूर रहे, नहीं तो उन्हें बहुत दिक्कत हो जाएगी। आगे उस ईमेल में लिखा गया है कि, वो राखी के भाई सलमान को बॉम्बे में ही मारेंगे, चाहे वो कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा लें इस बार वो सिक्योरिटी में ही उन्हें मारेंगे। राखी को आखिरी चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि, आखिरी चेतावनी है, वरना भाई तुम भी तैयार रहना। हम तुम्हारे भाई सलमान को बंबई में मार देंगे, चाहे उसकी सुरक्षा के लिए कितने भी सुरक्षाकर्मी क्यों न हो। आगे गुर्जर प्रिंस का नाम भी लिखा होता है।

Image Courtesy: NBT news

राखी को मिला दूसरा ईमेल

18 अप्रैल को ही दोपहर को राखी के पास एक और मेल आया, जिसमें भी उन्हें चेतावनी दी गई है। गैंगेस्टर ने ईमेल में लिखा कि, वो राखी को आखिरी बार समझा रहे हैं, इसके बाद वो कुछ नहीं बोलेंगे, सलमान खान को कोई नहीं बचा सकता है। आगे लिखा कि, उन्हें किसी से डर नहीं लगता है, उन्हें सलमान का घमंड तोड़ना है। बहुत घमंड है उसके अंदर ….पैसे और पावर का। इसी ईमेल में सलमान को मारने की बात करते हुए आगे लिखा गया है कि, वो भाई गोल्डी से बात करें या मरने के लिए तैयार हो जाए। वो सलमान को जल्द ही उनके घर के बाहर ही मारेंगे। आगे गुर्जर प्रिंस का नाम लिखा है।

Image Courtesy: NBT news

और पढ़े: राखी सावंत को जबरन किस करने के मामले में फंसे थें मीका सिंह, 17 साल बाद की FIR रद्द करने की मांग!

गौरतलब है कि, इससे पहले सलमान खान और उनके परिवार को धमकी भरा लेटर और फोन भी आ चुके हैं। ऐसे में राखी सावंत को ये धमकी भरा ईमेल मिलना वाकई चिंता का विषय है। इसी बात के लिए सलमान खान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गयी है। इतने बड़े स्टार को इस तरह से धमकी मिलना आम बात नहीं है। वही राखी सावंत सलमान खान को बिना डरे सपोर्ट कर रही है, इस में उसकी निडरता दिखाई दे रही है।

Image Courtesy: NBT