सलमान खान ने अटेंड की पूजा हेगड़े के भाई की शादी, ब्लैक आउटफिट में लग रहे थे डैशिंग!

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने हाल ही में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के भाई ऋषभ की शादी अटेंड की। मैंगलोर में हुई इस शादी में सलमान खान अपने डैशिंग अवतार में दिखाई दिए। सलमान खान ने पूजा हेगड़े और उसकी फैमिली के साथ तस्वीरें भी खींची, उसके बाद यह शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वाइरल हो गयी है।

साऊथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी मशहूर है। अगली बॉलीवुड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है। हाल ही में मैंगलोर में पूजा हेगड़े के भाई ऋषभ की शादी संपन्न हुई। इस शादी में स्पेशल मेहमान बने सलमान खान ने हाजिरी लगायी। ‘किसी का भाई किसी की जान’ को-स्टार पूजा हेगड़े के भाई की शादी में सलमान खान ब्लैक फॉर्मल्स पहने दिखाई दिए। ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट में भाईजान बेहद डैशिंग लग रहे थे। सलमान ने अपनी उपस्थिति से पुरे वातावरण को गर्म कर दिया था।

और पढ़े: ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ Teaser: Salman Khan, Pooja Hedge’s Film Looks Action-Packed

दूल्हा-दुल्हन और पूजा हेगड़े की पूरी फैमिली के साथ सलमान खान ने तस्वीरें भी खींची। ऑल ब्लैक डैशिंग लुक में अपनी सुपर क्यूट स्माइल से सलमान खान ने दूसरे के शादी में भी लोगों का ध्यान खुद की तरफ आकर्षित किया। सलमान खान ने अटेंड की शादी के जश्न की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक तस्वीर में सलमान दूल्हा-दुल्हन के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं।

पूजा हेगड़े भी अपने भाई की शादी में बनारसी साड़ी पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। साथ ही वायरल हो रहे एक वीडियो में पूजा शादी के फंक्शन में सलमान की फिल्म ‘हम साथ साथ है’ के गाने ‘छोटे छोटे भाईयों के बड़े भैया’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। साथ ही पूजा के भाई ऋषभ और उसकी पत्नी भी सलमान खान के ‘सलाम-ए-इश्क’ फिल्म के ‘तेनु लेके’ गाने पर ठुमके लगाते दिखाई दिए। एक अन्य फोटो में सलमान खान पूजा, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘सर्कस’ में वह रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आयी थी।

और पढ़े: Salman Khan’s Wednesday Dance Edit Has Fans Saying He Did It First!

इसके पहले भी ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास के साथफिल्म ‘राधे श्याम’ में तो हृतिक रोशन के साथ ‘मोहेंजो दारो’ में दिखाई दी थी। हालाँकि दोनों फिल्म्स बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पायी। लेकिन पूजा हेगड़े ने अपने चार्म से लोगों के दिलों में जगह बना ली। इसके साथ ही सलमान खान भी अपनी अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा के साथ दिखाई देने वाले है। देखते है यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.