सैफ अली खान की बहन सबा ने शेयर की सारा अली खान की रेयर फोटो, फैन्स हुए कंफ्यूज!

सबा ने शेयर किये अनदेखे फोटोज!

सैफ अली खान की बहन सबा ने शेयर की सारा अली खान की रेयर फोटो, फैन्स हुए कंफ्यूज!

हम सभी जानते हैं कि, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सबा अली खान फिल्मी दुनिया से दूर रहती है। लेकिन सोशल मीडिया पर सबा काफी एक्टिव नजर आती है। सबा अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से परिवार की अनदेखी फोटो को शेयर करती रहती है। अब सबा एक बार फिर लोगों की चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि उन्होंने इस बार अपने इंस्टाग्राम से अपने भाई सैफ के साथ इब्राहिम अली खान और सारा अली खान की अनदेखी तस्वीरें शेयर की है।

saba ali khan

और पढ़े – Sara Ali Khan Gets Trolled For Travelling In Maruti Suzuki. Ameeri Dikhaye Toh Problem, Simplicity Dikhaye Toh Bhi Problem?

आप इन तस्वीरों को देखें तो सबसे पहली फोटो सारा अली खान की है जिसमें वे पानी में खेलती हुई नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सैफ वाइट टी-शर्ट में नजर आएंगे और उनकी गोद में सारा और इब्राहिम है जो की काफी क्यूट लग रहे हैं। इस तस्वीर में इब्राहिम कुछ महीनों के हैं। सबा अली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, My start …of bombing the bachas with my ? Lol… loved ? it! Guess Who’s in the tub??

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)


ये पहली बार नहीं है जब सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तरह फैमिली की कोई पुरानी फोटो शेयर की हो। सबा अली खान पहले भी उनके फैमिली से जुड़ी अनदेखी फोटो शेयर करते हुए नजर आ चुकी है। इतना ही नहीं, सबा अली अपनी बहन सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया की तस्वीरें भी उनके फैन्स के लिए शेयर करती रहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

वैसे अपने इंस्टाग्राम पर हर वक्त परिवार की फोटोज शेयर करने के लिए सबा अली खान को कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है। कई यूजर्स उनसे कहते हैं कि, वह खुद में कम और अपने परिवार और भाई-बहनों के अतीत और वर्तमान से अधिक जीती है।

और पढ़ें: Is Sara Ali Khan Dating Shubhman Gill? His Answer Will Leave You Wondering, ‘Maybe’, They Secretly Are!

लेकिन ऐसे लगता है की यूजर्स के ट्रोल करने का सबा पे कोई भी असर नहीं होता। वह ट्रोल के बाद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने परिवार की फोटोज शेयर करती रहती है। लेकिन हमें यह बात भी माननी पड़ेगी के सबा की वजह से हमें पतौड़ी परिवार के कई अनदेखे फोटोज देखने मिलते है।

Video Of Sara Ali Khan Inappropriately Touching Security Guard Sparks Debate Around Sexual Crime Laws For Men Or A Lack Of Them

First Published: November 17, 2022 2:28 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

Get A Toned Body Like BLACKPINK Lisa In Just These 8 Easy Steps! 8 Lola Tung Outfits Perfect For Belly’s Dream Date With Conrad From Todome No Kiss To Orange, 8 Kento Yamazaki Films To Add To Your Watchlist! How To Recreate K-pop Group Aespa’s Smoky Brown Blush Look? Shraddha Kapoor Loves Food And Here Is How She Still Keeps Her Skin Clear