Saas Bahu Aur Flamingo Teaser: डिंपल कपाड़िया दे रही है ‘सास भी कभी बहु थी’ को एक खतरनाक ट्विस्ट!

बॉलीवुड में आजतक कई ऐसी फिल्में और साथ ही वेब सीरीज भी आई, जिसमे मारधाड़, खूनखराबा, एक्शन और थ्रिलर कूट कूट कर भरा हुआ है। लोगों को यह फिल्में और सीरीज पसंद भी आई। अगर आप भी ऐसी ही मारधाड़ और खून खराबे वाली कहानी के फैन है तो आप के लिए Disney+ Hotstar एक धमाकेदार वेब सीरीज Saas Bahu Aur Flamingo लेकर आने वाला है। इस वेब सीरीज की खास बात यह है की, इसमें दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया अपना अहम किरदार निभाती दिखाई दे रही है।

टेलीविजन पर आपने कई ऐसी सीरियल देखी होंगी, जिसमे आपको सास बहु ड्रामा देखने मिलता है। यह सास बहु ड्रामा वाली सीरियल्स काफी चलती भी है। लेकिन अगर आपको सास बहु ड्रामा के साथ ही खून खराबा और थ्रिलर भी देखने मिले तो? क्या आप सोच सकते है की, किचन में सबका पसंदीदा खाना बनाने वाली, घर में सबका ख्याल रखने वाली, अपनी सास और ससुराल वालों का सम्मान करने वाली बहु अगर हाथ में बंदूक उठाए खून खराबा करती दिखाई दे तो? जी हाँ, ठीक ऐसी ही कुछ कहानी Saas Bahu Aur Flamingo की है। कॉकटेल, फाइंडिंग फैनी, अंग्रेजी मीडियम जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन करने वाले फिल्ममेकर होमी अदजानिया इस बार कुछ अलग तरह का सास बहु ड्रामा – Saas Bahu Aur Flamingo लेकर आ रहे है। सबसे ख़ास बात यह है की, एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया का यह OTT डेब्यू काफी हद तक शानदार है।

और पढ़े: From Tenet To Pathaan, 5 Films You Can Watch To Complete The Dimple Kapadia Cinematic Universe!

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली डिंपल कपाड़िया अपनी पहली वेब सीरीज, Saas Bahu Aur Flamingo में एक शानदार सास की भूमिका निभाती दिखाई दे रही है। वही इस थ्रिलर सीरीज में राधिका मदान, अंगिरा धर, ईशा तलवार, मोनिका डोगरा, दीपक डोबरियाल, आशीष वर्मा, वरुण मित्रा जैसे टैलेंटेड एक्टर्स की कास्ट भी है। बॉलीवुड की फिल्मों में बोल्ड और खूबसूरत किरदार निभाने वाली डिंपल कपाड़िया जब हाथों में बंदूक उठाए लोगों को मारते हुए दिखती है, तब रूह कांप जाती है। अपनी सास के साथ ही उसकी बहुएं भी मारधाड़ करती नजर आ रही है।

आपने अबतक गैंग्स ऑफ वासेपुर, मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स जैसी एक्शन और खून खराबे से भरी कई वेब सीरीज देखी होंगी। अब आप Saas Bahu Aur Flamingo में इसी एक्शन में सास और बहुओं को देखेंगे। इस टीजर में डिंपल कपाड़िया और उसकी बहुएं पूजा करते, त्यौहार मनाते दिखाई देते है। फिर अचानक से सास बहुएं हाथ में चाकू, बंदूके उठाए मारधाड़ करते दिखती है। राजनीती बैकग्रउंड की यह सीरीज काफी हद तक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म गोलियों की रासलीला: रामलीला की तरह दिखाई दे रही है। साथ ही डिंपल कपाड़िया का किरदार और उसका स्टाइल भी गोलियों की रासलीला: रामलीला की सुप्रिया पाठक की भूमिका से मैच कर रहा है। टीजर में डिंपल के साथ ही राधिका मदन और ईशा तलवार भी दो-दो हाथ करती नजर आ रही है।

और पढ़े: Twitter User Points Out How Dimple Kapadia’s Death In Movies Is Imperative For A Successful Khan Film!

Disney+ Hotstar का यह खास और यूनिक सास बहु ड्रामा टीजर से तो काफी इंटरेस्टिंग नजर आ रहा है। Maddock Films द्वारा प्रोड्यूस की गयी और होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित की गयी Saas Bahu Aur Flamingo 5 मई 2023 को Disney+ Hotstar पर रिलीज हो रही है। यह एक ऐसी सास बहु ड्रामा है जिससे आप बोअर नहीं होंगे। इस यूनिक सीरीज को देखना मिस ना करें।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.