रुबीना दिलैक गांव में चूल्हे के खाने का ले रही है स्वाद, शेयर किया ये सादगी भरा वीडियो!

रुबीना की सादगी ने लूटी महफिल!

रुबीना दिलैक गांव में चूल्हे के खाने का ले रही है स्वाद, शेयर किया ये सादगी भरा वीडियो!

फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक टीवी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकीं रुबीना अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सादगी के लिए भी जानी जाती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस के फैन्स उनके शानदार फैशन सेंस के भी कायल रहते हैं। वहीं रुबीना दिलैक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज शेयर किया करती हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। इस बीच रुबीना दिलैक ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ट्रेडिशनल अंदाज में चूल्हे के खाने का स्वाद चखती नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अक्सर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने फैन्स के लिए हर दिन कोई न कोई नया पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अपनी बहन ज्योतिका की शादी में हिमाचल पहुंची रुबीना आए दिन अपने होमटाउन से तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पहाड़ी कपड़े पहने चूल्हे के सामने बैठे कुछ खाती दिखाई दे रही हैं। रुबीना कुछ पकाते हुए चूल्हे की आंच को फूंकती भी हैं। इस पहाड़ी लुक में ‘छोटी बहू’ एक्ट्रेस रुबीना दिलैक काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक पहनावे के साथ रुबीना माथे में लाल बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए हुए काफी प्यारी लग रही हैं।

और पढ़े: बहन ज्योतिका की शादी में रुबीना दिलैक और पति अभिनव शुक्ला ने बिखेरा जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

रुबीना दिलैक के इस सिंपल अवतार को देखकर उनके फैन्स उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। रुबीना दिलैक द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स अपने कमेंट्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे यह बात बहुत पसंद है कि आप जमीन से जुड़ी हैं और आप हमेशा सादगी में विश्वास करती हैं’, दूसरे ने लिखा, ‘आप अपने ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बहुत खूबसूरत लगती हैं, अलग ही ग्रेस आता है’, तीसरे ने लिखा, ‘इसीलिए मैं रूबी से प्यार करता हूँ…. लव यू स्वीटहार्ट’। ऐसे ही तमाम यूजर्स अपना प्यार बरसा रहे हैं।

बता दें, हाल ही में ‘बिग बॉस’ फेम रुबीना दिलैक अपनी बहन ज्योतिका दिलैक की शादी अटटेंट करने अपने गांव पहुंची थीं। शादी के दौरान एक्ट्रेस का हर लुक काफी प्यारा था। जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। बहन की शादी में रूबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ पहुंची थीं। बहन की शादी के बाद एक्ट्रेस फिलहाल अपने गांव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raabta Studios (@raabta.studios)

रुबीना दिलैक के काम की बात करें तो एक्ट्रेस ‘छोटी बहू’, ‘जीनी और जूजू’, ‘पुनर्विवाह- एक नई उम्मीद’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘देवों के देव…महादेव’, ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा रुबीना टीवी के जाने माने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 12′ में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार डांस रियलिटी शो’ झलक दिखला जा – सीजन 10′ में देखा गया था। इस शो में रुबीना दिलैक ने अपने डांस से खूब धमाल मचाया था।

और पढ़े: Rubina Dilaik Looks Like The Golden Girl Of Television As She Poses In A Stunning Saree

गौरतलब है कि, एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अक्सर अपने वेस्टर्न लुक से धमाल मचाती रहती हैं। लेकिन इन दिनों उनका ट्रेडिशनल अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस को जब भी वक्त मिलता है वो अपने होमटाउन में समय बिताना नहीं भूलती हैं। इस दौरान वो अपने बिजी लाइफस्टाइल से दूर अपने गांव का मजा लेती नजर आ रही हैं।

From Quirky Bandanas To Boss Bomber Jackets, Rubina Dilaik Is A Well-Dressed Khatra For Her ‘Khatron Ke Khiladi’ Competitors

First Published: March 20, 2023 6:09 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!