रुबीना दिलैक पति अभिनव शुक्ला संग पहुंची बहन रोहिणी की हल्दी में, खूबसूरत पलों को किया शेयर!

रुबीना ने किया यादों को साझा!

रुबीना दिलैक पति अभिनव शुक्ला संग पहुंची बहन रोहिणी की हल्दी में, खूबसूरत पलों को किया शेयर!

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी जगत के फेमस और सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं। यह कपल अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बना रहता है। रुबीना और अभिनव अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बीच, रुबीना दिलैक इससे पहले अपनी बहन ज्योतिका की शादी के एक महीने बाद अपनी दूसरी छोटी बहन रोहिणी दिलैक की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं।

बहन की शादी में पहुंची रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को अक्सर किसी इवेंट या पार्टी में एक साथ देखा जाता है। दोनों की केमिस्ट्री उनके फैन्स को खूब पसंद आती है। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी छोटी बहन रोहिणी दिलैक की शादी में शामिल होने पति अभिनव के साथ चंडीगढ़ पहुंच गई हैं। रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। रुबीना ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बहन रोहिणी दिलैक के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि रुबीना अपनी बहन रोहिणी को हल्दी लगाती नजर आ रही हैं। साथ ही इस तस्वीर में रुबीना के साथ उनके पति अभिनव और फैमिली मेंबर्स नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने कैप्शन में ‘Memories‘ लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

और पढ़े: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का यह रॉयल लुक देख फैन्स की थम गयी साँसे!

वहीं, रुबीना दिलैक द्वारा शेयर किए गए दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस इसमें जमकर डांस करती नजर आ रही हैं और हल्दी के साथ मेहंदी सेरेमनी एन्जॉय कर रही हैं। साथ ही इस वीडियो में रुबीना और अभिनव अपनी फैमिली के साथ इस मौके को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं और वे काफी एक्साइटेड भी दिख आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘और यादें हमेशा के लिए शुरू हो जाती हैं‘।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

इन तस्वीरों और वीडियो में नजर आ रही रुबीना दिलैक के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने पिंक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने गले में प्यारा सा नेकलेस और हाथ में ब्रेसलेट पहना हुआ है। रुबीना ने चेहरे पर मिनिमल मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ रखा है। वहीं एक्ट्रेस अभिनव शुक्ला के पति लाइट पिंक कलर का कुर्ता, कोट और व्हाइट कलर का पजामा पहने डैशिंग लग रहे हैं।

इन शोज में रुबीना और अभिनव आए नजर

रुबीना दिलैक के काम की बात करें तो उन्हें हाल ही में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 के मंच पर देखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने डांस मूव्स से धमाल मचा दिया। हाल ही में रुबीना एंटरटेनमेंट शो एंटरटेनमेंट की रात- हाउसफुल में नजर आई थीं। वहीं अभिनव शुक्ला के काम की बात करें तो उन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभिनव को छोटी बहू, गीत- हुई सबसे पराई, एक हजारो में मेरी बहना है जैसे कई हिट सीरियल्स में देखा गया है। इसके अलावा अभिनव शुक्ला पसंदीदा रियलिटी शो जैसे बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में भी नजर आ चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

और पढ़े: रुबीना दिलैक गांव में चूल्हे के खाने का ले रही है स्वाद, शेयर किया ये सादगी भरा वीडियो!

गौरतलब है कि 21 जून 2018 को शादी के बंधन में बंधने वाले रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो से चर्चा में बने रहते हैं। इस दौरान एक्ट्रेस द्वारा शेयर किया गया ये पोस्ट वाकई बेहद खूबसूरत है। इसके साथ ही इस पोस्ट में रुबीना और अभिनव मूवमेंट को भी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।

6 Times Birthday Girl Rubina Dilaik Gave Us Major Fashion Inspiration Through Entertaining Reels. We Heart It!

 

First Published: May 04, 2023 1:04 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!