Ram Charan और Upasana Kamineni की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, बेटी को गोदी में थामे लग रहे थे प्यारे!
RRR एक्टर बेटी को ले चले घर!

RRR एक्टर राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने इस महीने के 20 तारीख को अपनी पहली बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया। बेटी के आने से राम चरण और उनकी बीवी उपासना बेहद खुश है। सिर्फ एक्टर और उसकी पत्नी ही नहीं, बल्कि दोनों के फैन्स भी इस खुशखबरी से काफी हद तक खुश हो गए है। कहा जा रहा है की राम चरण के घर साक्षात् देवी लक्ष्मी ने जन्म लिया है। जिस दिन राम चरण की बेटी ने इस दुनिया में जन्म लिया, उस दिन उस अस्पताल को गुलाबी रंग की लाइटिंग से रोशन किया गया था। कुछ समय पहले ही राम चरण की बीवी उपासना और नन्ही बेटी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अपनी बेटी और पत्नी को लेने राम चरण खुद अस्पताल पहुंचे थे।
View this post on Instagram
साऊथ के सुपरस्टार राम चरण का फैन फॉलोविंग काफी बड़ा है। हर इंडस्ट्री के लोग उन्हें जानते है और मानते भी है। इतना ही नहीं, राम चरण के पिता Chiranjeevi खुद साऊथ के सुपरस्टार है। जब से राम चरण और उनकी पत्नी ने प्रेगनेंसी की खबर उनके फैन्स से शेयर की थी, तब से उनके फैन्स होने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वही इस महीने की 20 तारीख को राम चरण और उपासना को एक प्यारी बेटी हुई और लोगों का इंतजार आखिर ख़त्म हुआ। आज जब उपासना और उनकी बेटी को डिस्चार्ज मिला, तब राम चरण और उपासना अपनी प्यारी बेटी को गोदी में थामे अस्पताल से बाहर आते हुए दिखाई दिए। फैन्स राम चरण की बेटी को देखने के लिए बेसब्र हो रहे थे।
और पढ़े: Upasana And Ram Charan Blessed With A Baby Girl! Chiranjeevi’s Granddaughter Already Blessed With Gifts!
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Ram Charan and his wife Upasana leave for their residence with a baby girl. pic.twitter.com/55DiJcN9vl
— ANI (@ANI) June 23, 2023
राम चरण और उनकी पत्नी उपासना अपनी बेटी को हाथों में थामे अस्पताल से जैसे ही बाहर आएं, फैन्स ने तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया। शादी के 11 सालों बाद एक्टर के घर नन्हे बच्चे की किलकारियां गुंजी है। इस खबर से उनके फैन्स काफी खुश और बेटी को देखने बेहद उत्साहित है।
A Glimpse of the Mega Princess with the Parents
Ram Charan And Upasana At Apollo Hospital pic.twitter.com/kstzLv3Sp4— V6 News (@V6News) June 23, 2023
अस्पताल से निकलते हुए पैपराजी ने राम चरण, उपासना और उनकी नन्ही पारी की कई तस्वीरें खींची। किसी तस्वीर में उनकी बेटी का चेहरा नजर नहीं आया, लेकिन तीनों को साथ देख कर फैन्स धन्य हो गए। आपको बता दे की राम चरण के बच्ची के स्वागत की तैयारियां पिछले हफ्ते से ही शुरू हो गई थी। राम चरण के पिता चिरंजीवी ने अपनी पोती को Mega Princess कहते हुए अपनी खुशियां जाहिर की।
Welcome Little Mega Princess !! ❤️❤️❤️
You have spread cheer among the
Mega Family of millions on your arrival as much as you have made the blessed parents @AlwaysRamCharan & @upasanakonidela and us grandparents, Happy and Proud!! 🤗😍— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) June 20, 2023
इसके साथ ही RRR के गायक काल भैरव ने भी राम चरण और उपासना की नन्ही बच्ची के लिए एक खास और बेहद प्यारी धुन बनाकर उनके साथ शेयर की।
View this post on Instagram
और पढ़े: Upasana And Ram Charan’s Sweet Babymoon Was All About Ticking Off Things On Her Bucket List!
राम चरण की बेटी और पत्नी से मिलने साऊथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भी अपनी पत्नी स्नेहा के साथ के साथ पहुंचे थे।
#WATCH | Telangana | Actor Allu Arjun and his wife Sneha leave from Apollo hospital in Hyderabad after meeting actor Ram Charan and his wife Upasana Kamineni who became parents to a baby girl today. pic.twitter.com/0kNxEER1fr
— ANI (@ANI) June 20, 2023
राम चरण और उपासना के बेटी के जन्म से पूरी साऊथ इंडस्ट्री में खुशियों भरा माहौल बन गया है। फैन्स के साथ ही कई सेलेब्स भी दोनों को प्यार भेज रहे है। राम चरण और उपासना को बेटी के जन्म की ढेर सारी बधाइयाँ!
Image Courtesy: Twitter, ANI
First Published: June 23, 2023 5:30 PM