इंटरनेट सेंसेशन रीवा अरोड़ा को मिली 44 लाख की कार, 10 मिलियन फॉलोवर्स पुरे करने पर मिला तोहफा!

‘उरी’, ‘छत्रीवाली’ जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकी चाइल्ड एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा हमेशा सुर्ख़ियों में छायी रहती है। रीवा अरोड़ा एक वीडियो और कंटेंट क्रिएटर भी है, जिस वजह से उसके कई लोग दीवाने है। रीवा का फैन फॉलोविंग काफी बड़ा है और फैन्स हमेशा उसके बारे में बात करना पसंद करते है। फिलहाल रीवा एक अलग ही बात से सुर्ख़ियों में छायी हुई है। रीवा अरोड़ा को इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोवर्स पुरे होने की ख़ुशी में 44 लाख की लग्जरी कार गिफ्ट मिली है।

जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा। एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर रीवा अरोड़ा को हाल ही में 44 लाख की लग्जरी कार गिफ्ट मिली है। आपको जान के हैरानी होगी के चाइल्ड एक्ट्रेस के हाल ही में इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोवर्स हो गए है। किसी भी एक्ट्रेस के लिए यह आकड़ा पार करना एक बेहद हैरानी और चौंका देने वाली बात होगी। ‘छत्रीवाली’ एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा ने हाल ही में अपने लग्जरी कार के साथ कुछ शानदार तस्वीरें भी शेयर की है। जिसे देख कर लोग आँखे बड़ी कर रहे है।

और पढ़े: Twitter Is Not Okay With Karan Kundrra Romancing 12 YO Riva Arora In A Reel. This Is Really Problematic!

रीवा अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स होने के बाद एक्ट्रेस की माँ निशा अरोड़ा और उसकी नानी ने उन्हें कार गिफ्ट की। यह बात पढ़कर अगर आपको अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हो रहा तो आप रीवा ने शेयर की हुई तस्वीरें भी देख सकते है। काले रंग की अपनी नई Audi Q3 के साथ रीवा ने कई शानदार तस्वीरें भी शेयर की है। इन तस्वीरों में रीवा बेहद खूबसूरत दिख रही है। लाल रंग के शिमरी हाय स्लिट ड्रेस में रीवा कमाल की लग रही है। साथ ही रीवा ने अपनी नई लग्जरी कार के साथ 10 मिलियन फॉलोवर्स होने की ख़ुशी में बलून लेकर यह तस्वीरें निकाली है।

रीवा ने कार के साथ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में अपनी माँ और नानी का शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ ही अपने 10 मिलियन इंस्टा फैमिली के पुरे होने की ख़ुशी में रीवा ने अपने फैन्स को भी धन्यवाद दिया है। कई दोस्तों और फैन्स ने रीवा को भी बधाइयां दी है।

और पढ़े: Riva Arora’s Account Deleted From IG, Mother Apologises To NCPCR

रीवा अरोड़ा का फैन फॉलोविंग जबरदस्त है। कई बड़े बड़े स्टार्स के साथ रीवा डांस वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। इसके साथ ही एक्ट्रेस की उम्र को लेकर भी कई लोग चर्चा करते है। लेकिन रीवा को ऐसी चर्चाओं से कोई फरक नहीं पड़ता।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.