रिया चक्रवर्ती ने 3 सालों बाद सेट पर की वापसी, कहा “मुश्किलों भरा था समय!”

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी के बाद से ही सुर्ख़ियों में बनी रही रिया चक्रवर्ती अभी फिरसे एकबार सेट पर जाने के लिए तैयार हो गयी है। दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाईड के मामले में आरोपी रही रिया तकरीबन ३ सालों तक इंडस्ट्री से दूर रही। लेकिन अब रिया चक्रवर्ती फिरसे एकबार काम करने के लिए तैयार हो गयी है और सेट पर वापिस लौट आई है। MTV के रियलिटी शो Roadies 19: Karm Ya Kand के नए सीजन में रिया जल्द ही दिखाई देने वाली है। इस रियलिटी शो का टीजर भी सोमवार को ही रिलीज हुआ था, जिसमे रिया अपने हटके अंदाज में दिखाई दी थी। अभी कुछ समय पहले रिया ने फिरसे एक वीडियो पोस्ट किया है। चलिए जानते है क्या है उस वीडियो में।

मेरे डैड की मारुती, जलेबी, सोनाली केबल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में फंस गयी थी। इस मामले में आरोपी पायी गयी रिया को कुछ दिनों के लिए जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। इस कारन रिया 3 सालों तक कैमेरा से दूर थी। रिया ने आखिरी बार फिल्म चेहरे में काम किया था, जिसमे उसने इमरान हाशमी, अमिताभ बच्चन और कई दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की थी। उसके बाद रिया कैमरे से दूर ही थी। अभी रिया अपने पिछले 3 सालों के मुश्किल वक़्त को भुला कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है।

और पढ़े: SSR’s Sister Priyanka Singh Claims Her Tweet Indirectly Calling Rhea Chakraborty A “Prostitute” Wasn’t For Her

कुछ समय पहले ही रिया ने अपने वैनिटी वैन में मेकअप करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कोई रिया को पूछ रहा है की 3 साल बाद सेट पर वापिस आने पर उसे कैसे लग रहा है। इस सवाल पर रिया बेहद ख़ुशी से जवाब देते हुए दिखाई दे रही है। 3 सालों बाद अपनी वैनिटी वैन में वापिस आके, मेकअप और हेयरस्टाइल करते हुए उसे बेहद ख़ुशी हो रही है। रिया ने इस बात का जिक्र भी किया के पिछले 3 साल काफी मुश्किलों भरें थे। अपनी ख़ुशी को बयां करते हुए रिया यह भी कहती है की, 3 सालों पहले वह फिल्म चेहरे के लिए उसी वैनिटी वैन में थी। आज वह फिरसे सेट पर आकर बेहद खुश है और अपने ख़ुशी के आंसू रोक नहीं पा रही है।

एक्ट्रेस अभी MTV के मशहूर रियलिटी शो Roadies 19: Karm Ya Kand में दिखाई देने वाली है। इस शो में रिया के साथ ही बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी भी दिखाई देने वाले है। साथ ही एक्टर सोनू सूद भी इस शो में ऐंकर के रूप में दिखाई देंगे। रिया ने सोमवार को Roadies 19 के टीजर का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। इसपर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था।

और पढ़े: Rhea Chakraborty Misses Sushant Singh Rajput On His Birth Anniversary, Shares Unseen Pics

खैर गौरतलब है की, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती का फंसना कोई मामूली बात नहीं थी। कहा जाता है की एक फिल्म के शूटिंग के दौरान उन दोनों में प्यार हो गया था और वह रिलेशनशिप में भी थे। हालाँकि सुशांत सिंह राजपूत के चले जाने से यह फिल्म पूरी नहीं हो पाई, लेकिन रिया ने 3 सालों बाद सेट पर वापिस आने पर लोगों के रिऐक्शंस देखने लायक है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.