रेणुका शहाणे ने इस वजह से लिया था पहले पति विक्रम से तलाक, सालों बाद तोड़ी चुप्पी!

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान की भाभी का किरदार निभाने वाली रेणुका शहाणे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई शानदार किरदार निभाए और फैन्स के दिलों में जगह बनाई। रेणुका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी। इसके बाद अब वह मराठी के साथ-साथ बॉलीवुड जगत का भी जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। एक्ट्रेस अपने अब तक के फिल्मी सफर में तो खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं, वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह काफी चर्चाओं में भी रहती हैं। वहीं इस बीच रेणुका शहाणे एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।

जी हां, एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने बताया कि कैसे उनके माता-पिता के अलग होने से उनकी निजी जिंदगी पर असर पड़ा। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि, ऐसा क्या था जो उन्होंने अपनी पहली शादी से अलग होने का फैसला किया। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने दिल खोलकर बात की। एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दिन के बारे में बात करते हुए बताया कि, जब वो छोटी थीं तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। ऐसे में उनका शादी पर से भरोसा उठ गया था। रेणुका ने इस बात का भी जिक्र किया की, जब उन्होंने दूसरी शादी की, तब वो काफी बड़ी और समझदार हो गई थीं, ऐसे में वह रिश्तों को अच्छा बनाने के लिए आने वाली चुनौतियों का भी सामना करने में सक्षम थीं। इस बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दिनों को भी याद किया।

और पढ़े: Devoleena Bhattacharjee Lives Our ‘Hum Aapke Hain Koun’ Dreams By Dancing To “Lo Chali Main” With Renuka Shahane

रेणुका शहाणे ने जाहिर किया दर्द

अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए रेणुका शहाणे ने बताया कि, कैसे लोग बचपन में अपने बच्चों को उनके साथ खेलने से मना कर देते थे। एक्ट्रेस ने बताया कि शुरू में वो लोगों को खुश करने वाली बच्ची थीं, क्योंकि एक्ट्रेस को लगता था कि उनके माता-पिता अलग हो गए हैं तो सब उन्हें जज कर रहे है। यहां तक कि एक्ट्रेस ने बताया कि लोग अपने बच्चों को उनके साथ खेलने के लिए भी मना करते थे, क्योंकि उसके माता-पिता अलग हो गए थे। फिल्म ‘त्रिभंगा’ के सीन का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, फिल्म में एक सीन के दौरान जैसे लड़की से उसकी मां और सरनेम के बारे में पूछा जाता है, उनके साथ भी बचपन में कुछ ऐसा ही हुआ था।

अपनी दूसरी शादी के बारें जिक्र करते हुए रेणुका शहाणे ने बताया कि उनकी पहली शादी मराठी थिएटर राइटर विजय केंकरे से हुई थी। इस शादी से रेणुका ने काफी कुछ हासिल किया है। रेणुका का कहना था कि वो और उनके एक्स हसबंड विजय अलग-अलग काफी अच्छे लोग थे। लेकिन एक साथ पति-पत्नी के तौर में बिलकुल अच्छे नहीं थे। इसलिए दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। इसके बाद लंबे अंतराल के बाद रेणुका को आशुतोष राणा से प्यार हो गया। आशुतोष राणा से शादी करने से पहले रेणुका की नजर में शादी को लेकर सोच कुछ खास नहीं थी। एक्ट्रेस ने इस बात का जिक्र भी किया कि, तलाक के बाद वो जिंदगी के उतार-चढ़ाव को आसानी से हैंडल कर पाईं और ऐसा इसलिए भी था क्योंकि वह इन सबका सामना करने के बाद मैच्योर हो गई थीं। रेणुका शहाणे की दूसरी शादी तब हुई जब वह 34 – 35 साल की थीं। ऐसे में एक्ट्रेस का मानना है कि भारत में शादी करने के लिए यह उम्र बहुत ज्यादा है।

और पढ़े: Devoleena Bhattacharjee Shares Pics From Brother’s Wedding In Assam, Welcomes Her Bhabhi With Love

रेणुका शहाणे ने साल 2021 में आशुतोष राणा के साथ शादी की। आशुतोष और रेणुका की पहली मुलाकात किसी पुरानी हिंदी फिल्मों की लव स्टोरी की तरह है। दोनों के पहली मुलाकात हंसल मेहता की पहली फिल्म ‘…जयते’ के प्रीव्यू के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां फोन पर बात करने से आगे बढ़ गईं। फोन में बातचीत के दौरान ही आशुतोष राणा रेणुका शहाणे पर अपना दिल हार बैठे थे। लगभग तीन साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचा ली और आज ये दो बच्चों के माता-पिता हैं। दोनों के एक बेटे का नाम शौर्यमन और दूसरे का सत्येंद्र है।

रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा अपने शादी के फैसले से बेहद खुश है, साथ ही एकदूसरे से काफी प्यार करते है। यह दोंनो हमेशा एकदूसरे के साथ प्यारी प्यारी तस्वीरें भी शेयर करते रहते है।