Raveena Tandon की बेटी Rasha Thadani के बारे में जानें ये दिलचस्प बातें, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू!

Raveena Tandon daughter Rasha Thadani: शानदार एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) हाल ही में अपने बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा को लेकर सुर्खियों में नजर आईं। रवीना ने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ दमदार एक्टिंग से भी इंडस्ट्री में खूब जलवा बिखेरा है। 48 साल की रवीना आज भी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। वहीं रवीना (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी भी बड़े पर्दे पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खबर है कि एक्ट्रेस की 18 साल की बेटी राशा थडानी अभिषेक कपूर की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं, ऐसे में आज हम जानते हैं राशा थडानी (Rasha Thadani) से जुडी कुछ दिलचस्प बातों के बारें में।

राशा थडानी के बारे में जानें ये खास बातें

1- 16 मार्च 2005 को मुंबई में जन्मी राशा थडानी (Rasha Thadani) ने बहुत ही कम उम्र में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। 18 साल की राशा की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। एक्ट्रेस की बेटी की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग हजारों की संख्या में है, ऐसे में वह अपने पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं।

और पढ़े: Raveena Tandon ने बेटी छाया के जन्मदिन पर लिखा इमोशनल नोट; कहा, “OG pudding!”

2- राशा थडानी (Rasha Thadani) बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी की बेटी हैं। राशा के 3 भाई-बहन हैं, जिनमें से छोटे भाई का नाम रणबीर थडानी और बड़ी बहनें छाया और पूजा टंडन हैं। राशा के दुनिया में आने से पहले रवीना ने छाया और पूजा को अपनी शादी से पहले ही गोद लिया था।

3- राशा थडानी (Rasha Thadani)  की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की है, जिसकी तस्वीरें रवीना टंडन और उनकी बेटी ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। रवीना की बेटी ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।

4- जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली राशा को गाने का भी काफी शौक है। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता हैं कि वो अंग्रेजी गाने बेहद खूबसूरती से गा रही हैं। शॉर्ट ऑफ-शोल्डर ब्लैक ड्रेस और मैचिंग बूट्स पहने नजर आ रहीं राशा थडानी (Rasha Thadani) का गाना उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।

5- जानकारी के मुताबिक, राशा थडानी (Rasha Thadani) 6 साल की उम्र से गाना गाने की ट्रेनिंग ले रही हैं। उन्होंने उस्ताद कादिर मुस्तफा खान से शास्त्रीय संगीत सीखा है और शंकर महादेवन अकादमी से एक कोर्स भी पूरा किया है।

6- आपको बता दें, रवीना (Raveena Tandon) की 17 साल की बेटी राशा (Rasha Thadani) डायरेक्टर अभिषेक कपूर की आने वाली फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन नजर आने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इस एक्शन एडवेंचर फिल्म का नाम सामने नहीं आया है।

7- जानकारी के मुताबिक राशा की पहली फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के अलावा एक्ट्रेस डायना पेंटी भी उनके साथ नजर आने वाली हैं। कुछ दिन पहले राशा को अपने को-स्टार के साथ लंच करते हुए भी देखा गया था।

और पढ़े: जूही चावला, माधुरी दीक्षित और इन सेलेब्स के बच्चे हुए ग्रेजुएट, देखे तस्वीरें!

गौरतलब है कि, रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने 90 के दशक में अपनी एक्टिंग का शानदार जलवा बिखेरा हैं। वहीं रवीना के बाद फैन्स उनकी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि अपनी मां की तरह राशा थडानी (Rasha Thadani) भी बॉलीवुड में नाम कमाने में कामयाब होंगी।