एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपनी दमदार एक्टिंग से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लंबे समय से भोजपुरी फिल्मों में नजर आ रहीं रानी चटर्जी अब तक एक से बढ़कर एक म्यूजिक एलबम और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस की फिल्में और म्यूजिक एल्बम दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। रानी चटर्जी को भोजपुरी जगत में क्वीन ऑफ भोजपुरी सिनेमा के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि इस इंडस्ट्री में आने से पहले रानी ने अपना नाम बदल लिया और आज उन्होंने अपना नाम हिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल कर लिया है। जी हां, रानी चटर्जी हिंदू नहीं बल्कि एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका नाम भी रानी नहीं है। आइए जानते हैं क्या है एक्ट्रेस के नाम बदलने के पीछे की कहानी।
ये हैं रानी चटर्जी का असली नाम
रानी चटर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2004 में आई भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला से की थी। इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी नजर आए थे। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने एक से एक शानदार फिल्मों में काम किया और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गईं। हालांकि भोजपुरी इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाने वाली रानी का असली नाम साहिबा शेख है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हिन्दू नाम और बंगाली सरनेम से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली रानी चटर्जी एक मुस्लिम परिवार से आती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि एक्ट्रेस ने अपना नाम क्यों बदला?
और पढ़े: एक्शन अंदाज में नजर आईं भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी, शेयर किया दमदार वीडियो
जानकारी के मुताबिक, उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला की शूटिंग का पहला भाग मंदिर में होना था। जिसके एक सीन में रानी को मंदिर के चौखट पर माथा टेकना होता है। फिल्म की शूटिंग आराम से हुई, लेकिन इस दौरान मीडिया के साथ ही काफी संख्या में लोग मंदिर के बाहर जमा हो गए। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर से अचानक एक्ट्रेस का नाम पूछा गया। डायरेक्टर ने मीडिया और वहां मौजूद अन्य लोगों के सामने साहिबा शेख की जगह रानी का नाम ले लिया। कहा जाता है कि रानी को लगा था कि ये उनके करियर की पहली फिल्म है इसलिए वो किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने अपने नाम को छुपा कर रखा और रानी चटर्जी से फेमस हो गई। हालांकि यह नाम एक्ट्रेस के लिए काफी लकी साबित हुआ और वह आज एक हिट एक्ट्रेस हैं।
बता दें, रानी चटर्जी ने भोजपुरी जगत के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है। यहां तक कि वो अपने हर एक किरदार को निभाने में जान लगा देती हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आता है। रानी ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी वेब सीरीज में भी काम किया है। एक्ट्रेस को हाल ही में हिंदी वेब सीरीज मस्तराम में देखा गया था। इस सीरीज में एक्ट्रेस बोल्ड सीन में दिखाई दी थी।
और पढ़े: आम्रपाली दुबे से लेकर रानी चटर्जी तक, ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस हैं इतनी पढ़ी लिखी!
गौरतलब है कि, आज के समय में टॉप हिट एक्ट्रेस की लिस्ट में रानी चटर्जी का नाम सबसे टॉप पर आता है। एक कहावत है कि नाम में क्या रखा है रानी चटर्जी ने इस कहावत को सही साबित किया है। एक्ट्रेस ने अपने काम से इंडस्ट्री में एक शानदार पहचान बनाई है और दर्शकों का दिल जीता है।