एक्शन अंदाज में नजर आईं भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी, शेयर किया दमदार वीडियो
रानी चटर्जी का दमदार अंदाज!

भोजपुरी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस लंबे समय से भोजपुरी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और अपने चाहने वालों और फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। इंडस्ट्री की माधुरी दीक्षित कही जाने वाली रानी चटर्जी की फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार है। ऐसे में एक्ट्रेस भी अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में भोजपुरी की क्वीन रानी चटर्जी एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
साल 2003 से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली रानी चटर्जी अब तक अपनी फिल्मों में अलग-अलग अंदाज में नजर आती रही हैं। प्रेमिका हो, पत्नी हो या दबंग लेडी का किरदार रानी ने हर रोल को खूबसूरती से निभाया है। जिसे उनके फैन्स भी काफी पसंद करते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में रानी चटर्जी पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रही हैं। साथ ही वह किसी फिल्म में अपने एक्शन अवतार के लिए रिहर्सल करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को रानी के फैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, जिसे एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। जानकारी के मुताबिक रानी चटर्जी का ये शॉर्ट वीडियो उनकी अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म गैंगस्टर इन बिहार का है। इस फिल्म में एक्ट्रेस फूल एक्शन करती नजर आने वाली हैं।
और पढ़े: भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी अपने जिम लुक में ढाती है कहर, देखें तस्वीरें!
बता दें, भोजपुरी की लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक रानी चटर्जी की अपकमिंग फिल्मों का इंतजार उनके फैन्स बेसब्री से करते हैं। हाल ही में रानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म गैंगस्टर इन बिहार का पहला पोस्टर शेयर किया था। इस फिल्म में उनके साथ प्रवेश लाल यादव और प्रमोद प्रेमी यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म गैंगस्टर इन बिहार को दिलवेज खान द्वारा डायरेक्ट और राम शर्मा द्वारा प्रोड्यूस्ड किया गया है। इस फिल्म में एक्टर संजय पांडेय मेन विलन की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं रानी चटर्जी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो गंगा और गीता, मेरा पति मेरा देवता है, दूल्हा नाच गली गली, भाभी मां, बाबुल, कसम दुर्गा की और तेरी मेहरबानियां जैसी कई फिल्मों में जल्द नजर आएंगी।
View this post on Instagram
और पढ़े: आम्रपाली दुबे से लेकर रानी चटर्जी तक, ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस हैं इतनी पढ़ी लिखी!
गौरतलब है कि, भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। रानी की खूबसूरती के साथ-साथ दर्शक उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ करते हैं। अपने अब तक के करियर में रानी ने एक से बढ़कर एक रोल किए हैं, जो सभी को पसंद आए हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है कि एक्ट्रेस जल्द ही अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगी।
First Published: May 09, 2023 9:33 AM