राम चरण की पत्नी उपासना ने दी शानदार पार्टी, ब्लू ड्रेस पहने दिखाया बेबी बंप!

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। दोनों अपनी शादी के 10 साल बाद पैरेंट बनने जा रहे हैं। राम चरण और उपासना अपने पहले बच्चे के स्वागत को लेकर काफी खुश हैं, दोनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर करते नजर आते हैं। उपासना कामिनेनी भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये बेबी बंप की तस्वीरें शेयर किया करती हैं। वहीं इस बीच बेबीमून और बेबी शॉवर के बाद उपासना अपने दोस्तों और करीबियों के साथ पार्टी सेलिब्रेट करती नजर आई थीं। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है।

दरअसल, उपासना कामिनेनी ने अपनी प्रेगनेंसी और अपने पहले बच्चे के आने का जश्न मनाने के लिए हैदराबाद में अपने घर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। जिसकी तस्वीरें एक्टर राम चरण की पत्नी और डिजाइनर उपासना की करीबी दोस्त शिल्पा रेड्डी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उपासना कामिनेनी अपनी दोस्त के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वो ब्लू कलर की ड्रेस पहने नजर आईं। इसके साथ उपासना ने खूबसूरत जूती और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को पूरा किया। पार्टी में राम चरण की बहनें सुष्मिता और श्रीजा कल्याण भी शामिल हुईं।

और पढ़े: Oscars 2023: राम चरण ने की अपने होने वाले बच्चे की तारीफ, कहा “यह बच्चा टीम RRR के लिए है लकी…”

उपासना कामिनेनी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर का स्क्रीन शॉट शेयर किया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि उपासना की गोद भराई की तरह ही इस पार्टी की थीम भी खूबसूरत व्हाइट कलर में रखी गई। पूरे घर को व्हाइट कलर से सजाया गया। आपको बता दें, कुछ समय पहले ही राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी की गोद भराई का फंक्शन रखा गया था। रिपोर्ट्स की माने तो, उपासना इस समय प्रेगनेंसी के 7वें महीने में हैं और जल्द ही स्टार वाइफ अपने पहले बच्चे को दुनिया में लाने वाली हैं।

इस वजह देर से पैरेंट बने राम चरण और उपासना कोनिडेला

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान उपासना कामिनेनी 10 साल बाद मां बनने के अपने फैसले पर खुलकर बात करती नजर आई थीं। उन्होंने बताया कि वह बहुत उत्साहित हैं और बहुत गर्व महसूस कर रही हैं कि जब वह और उनके पति चाहते थे तब उन्होंने मां बनने का फैसला किया। आगे एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने समाज की मर्जी से माता-पिता बनने के बारे में नहीं सोचा था। इसलिए शादी के 10 साल बाद उन्होंने अपने बच्चे को दुनिया में लाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि ये वक्त बहुत अच्छा है क्योंकि वो और उनके पति दोनों ही अपने करियर के अच्छे मुकाम पर हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि फिलहाल दोनों ठीक हैं और अपने बच्चों की देखभाल खुद कर सकती हैं।

और पढ़े: Ram Charan Birthday Bash: Kajal Aggarwal, Vijay Devarakonda, SS Rajamouli, And More Celebs Attend!

गौरतलब है कि राम चरण और उपासना कामिनेनी ने साल 2012 में एक-दूसरे का हाथ थामा और शादी के बंधन में बंधे। वहीं शादी के इतने सालों बाद इस प्यारी जोड़ी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। हमारी तरफ से इस नए सफर के लिए रामचरण और उपासना कामिनेनी को हार्दिक बधाई।