Ram Charan और Upasana Kamineni ने बेटी के नाम का किया खुलासा, है बेहद खास!
दादा दादी ने रखा प्यारा नाम!

RRR एक्टर राम चरण (Ram Charan) और उसकी प्रिय पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) हाल ही में पैरेंट्स बने है। पिछले हफ्ते हैदराबाद में उपासना और राम ने आपकी पहली बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया। अपनी बेटी के आने से राम चरण और उपासना काफी खुश भी है। इसके साथ ही दोनों के मां-बाप भी दादा-दादी और नाना-नानी बन कर खुशी से फुले नहीं समां रहे। राम चरण और उपासना के फैन्स काफी समय से उनकी लाड़ली के नामकरण का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वही अब आखिरकार एक्टर ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। आज हुए ग्रैंड नेमिंग सेरेमनी में राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया और वह बेहद खास है।
View this post on Instagram
वही राम चरण के पिता एक्टर और नेता चिरंजीवी ने अपनी पोती को Mega Princess भी कहा था।
Welcome Little Mega Princess !! ❤️❤️❤️
You have spread cheer among the
Mega Family of millions on your arrival as much as you have made the blessed parents @AlwaysRamCharan & @upasanakonidela and us grandparents, Happy and Proud!! 🤗😍— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) June 20, 2023
कुछ समय पहले ही माता पिता बने राम चरण और उपासना अपनी बेटी के जन्म से खुश है। पिछले हफ्ते 20 जून को हैदराबाद में उपासना ने प्यारी राजकुमारी को जन्म दिया। तब से उनके फैन्स बेटी के नाम रखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अपने पसंदीदा एक्टर को पिता बने देख कई चहितों की ऑंखें भर आई। वही आज राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी का नामकरण किया और उसका एक बेहद प्यारा और खास नाम रखा। राम चरण की पत्नी उपासना ने इस ग्रेन सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। तभी से लेकर फैन्स नन्ही राजकुमारी के नाम को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दिए। वही अब राम चरण ने भी बेटी के नाम का खुलासा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की है।
और पढ़े: Ram Charan और Upasana Kamineni की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, बेटी को गोदी में थामे लग रहे थे प्यारे!
View this post on Instagram
राम चरण ने शेयर किया हुआ वीडियो बेटी के नाम का खुलासा करता है। उपासना और राम चरण ने अपनी बेटी का नाम रखा है – Klin Kaara Konidela। राम चरण ने यह भी कहा है की, बेटी का नाम उसके दादा-दादी यानी एक्टर के पिता चिरंजीवी (Chiranjeevi) और मां सुरेखा ने रखा है। इसके साथ इस वीडियो में बेटी के नाम का मतलब भी बताया गया है। चेंचू आदिवासी देवी भौराम्मा देवी के आशीर्वाद से राम चरण के माता-पिता ने उनकी पोती का नाम Klin Kaara Konidela रखा है, जिसका मतलब है – एक परिवर्तनकारी, शुद्ध करने वाली ऊर्जा का प्रतीक, जो आध्यात्मिक जागृति लाता है। बेहद खास रखे इस नाम को सुनते ही राम चरण और उपासना के फैन्स काफी खुश हो गए है। वही इस वीडियो के साथ शेयर की तस्वीर में राम चरण और उपासना अपने पैरेंट्स के साथ बेटी को झूले में डाले हुए नजर आ रहे है। तो एक तस्वीर में क्लीन कारा के नाना नानी और दादा दादी दिखाई दे रहे है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Ram Charan और Upasana Kamineni की बेटी का आज होगा नामकरण, देखें ग्रैंड फंक्शन की झलकियां!
काफी ट्रेडिशनल तरीके से हुए इस ग्रैंड नामकरण सेरेमनी के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गए है। राम चरण और उपासना को जीवन के नए पड़ाव की ढेर सारी शुभकामनाएं!
First Published: June 30, 2023 5:42 PM