Ram Charan और Upasana Kamineni की बेटी का आज होगा नामकरण, देखें ग्रैंड फंक्शन की झलकियां!
राम चरण की बेटी का नामकरण समारोह!

Ram Charan and Upasana Kamineni baby girl naming ceremony: साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी शादी के लंबे समय बाद आखिरकार माता-पिता बन गए हैं। इस जोड़े ने 20 जून को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में अपनी बच्ची का स्वागत किया। नए माता-पिता बने राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी इन दिनों पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं इस बीच राम चरण (Ram Charan) और उपासना कामिनेनी ने अपनी बेटी के नामकरण समारोह आज यानी 30 जून को आयोजित किया हैं। इस बात की जानकारी खुद उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। उपासना ने नामकरण समारोह की कुछ झलकियां साझा कीं।
View this post on Instagram
उपासना कामिनेनी ने शेयर की झलकियां
आपको बता दें, राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी की बेटी का नामकरण समारोह उनके हैदराबाद स्थित घर पर होना है। इस पारंपरिक समारोह के लिए आम के पत्तों और फूलों से मनमोहक सजावट की गई है। उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने अपना लेटेस्ट वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी से शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समारोह को गोल्ड-व्हाइट थीम से सजाया गया है, साथ ही हर तरफ हरियाली भी नजर आ रही है। इस सजावट में मोंगरे के फूलों का भी इस्तेमाल किया गया है। उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, उनकी लाड़ली का नामकरण समारोह।
और पढ़े: अल्लू अर्जुन, सानिया मिर्जा हुए राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी की गोद भराई में शामिल, देखिए तस्वीरें!
वहीं उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) के इस वीडियो को Trends RamCharan नाम एक ट्वविटर यूजर ने शेयर किया है।
The Prep is On for #MegaPrincess Naming Ceremony Today ❤️@AlwaysRamCharan @upasanakonidela pic.twitter.com/wv3hanbtcW
— Trends RamCharan ™ (@TweetRamCharan) June 30, 2023
बता दें, राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी 20 जून 2023 को पहली बार माता-पिता बने। शादी के करीब 11 साल बाद माता-पिता बनकर यह कपल बेहद खुश है। जानकारी के मुताबिक, बेटी के जन्म के बाद राम चरण अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने माता-पिता के साथ शिफ्ट हो गए। वहीं, बेटी के स्वागत के बाद पहली बार राम चरण (Ram Charan) और उपासना ने अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उपासना (Upasana Kamineni) अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं और राम चरण पेट डॉग को गोद में लिए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन में लिखा कि, उनकी बेटी का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए वो अभिभूत हैं। उन्होंने आगे लिखा कि, सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।
View this post on Instagram
और पढ़े: Oscars 2023 में ‘नाटू नाटू’ गाने के परफॉर्मेंस को लेकर राम चरण ने किया बड़ा खुलासा, कहा “मैं तैयार लेकिन…”
गौरतलब है कि, राम चरण (Ram Charan) के अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) के माता-पिता बनने के बाद उनके चाहने वाले और फैन्स भी काफी खुश हैं। ऐसे में अब हर कोई राम और उपासना की नन्ही परी का नाम जानने के लिए काफी एक्साइटेड है।
First Published: June 30, 2023 2:31 PM