राधिका आप्टे भी बॉडी शेमिंग का हो चुकी हैं शिकार, कहा “ज्यादा वजन की वजह से नहीं मिली फिल्म!”

स्तनों और नाक पर भी लोगों दी थी टिपण्णी!

राधिका आप्टे भी बॉडी शेमिंग का हो चुकी हैं शिकार, कहा “ज्यादा वजन की वजह से नहीं मिली फिल्म!”

एक सफल एक्टर और एक्ट्रेस बनना इतना आसान नहीं होता है, जितना हम पर्दे पर देखते हैं। कई बार ये सेलेब्स अपने स्ट्रगल के दिनों की बात करते हैं तो पता चलता है कि वाकई कोई भी काम इतना आसान नहीं है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्हें अपनी बॉडी को लेकर कई बार निराशा का सामना करना पड़ा है। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस राधिका आप्टे के साथ भी हुआ है। हालांकि राधिका एक शानदार एक्ट्रेस हैं, उनका हर किरदार बेहद शानदार है। उन्होंने न केवल हिंदी बल्कि तमिल, मराठी, तेलुगु, अंग्रेजी और बंगाली भाषाओं में भी फिल्में की हैं। हाल ही में राधिका ने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए अपना दर्द बयां किया हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

राधिका आप्टे ने कई वेब सीरीज और शॉर्ट्स डॉक्यूमेंट्री में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की और इसके बाद बड़े पर्दे पर नजर आईं। हालांकि करियर की शुरुआत में राधिका बॉडी शेमिंग का भी शिकार हो चुकी हैं। जिसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने बताया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि अपने बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें एक फिल्म से हाथ धोना पड़ा था। अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए राधिका ने बताया कि अपने 3 से 4 किलो ज्यादा वजन की वजह से उन्हें एक फिल्म से हाथ धोना पड़ा था। एक्ट्रेस कहती है कि, जब आप इंडस्ट्री में नए होते हैं तो कई लोग आपसे कहते हैं कि आपकी नाक अच्छी क्यों नहीं हैं?, आपके ब्रेस्ट बड़े क्यों नहीं हैं?

और पढ़े: Yami Gautam, Radhika Apte And More Actresses Who Were Told To Undergo Cosmetic Surgeries

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

बॉडी शेमिंग का जिक्र करते हुए आगे राधिका कहती हैं कि, बीच-बीच में कुछ लोग उनकी बॉडी पर ऐसे कमेंट करते हैं, जैसे यह उनका अधिकार हो। पिछले कुछ सालों में जागरूकता के कारण हम इसके बारे में खुलकर बात कर सकते हैं। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि, अब हम समझ सकते हैं कि, अगर अब कोई ऐसा कुछ कहता है तो हम उसे बाहर बुलाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वह कम से कम इस प्रोजेक्ट से बाहर हो। एक्ट्रेस ये भी कहती है कि, पहले उनके पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं था और जागरूकता भी कमी थी इसलिए उनके शरीर को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता था।

राधिका आप्टे इस फिल्म में आएंगी नजर

राधिका आप्टे के काम की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म मिसेज अंडरकवर में नजर आएंगी, जोकि अनुश्री मेहता द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में राधिका के साथ सुमीत व्यास नजर आएंगे। इसके बाद एक्ट्रेस जैकी श्रॉफ, विजय वर्मा और रसिका दुग्‍गल स्टारर फिल्म ओके कंप्यूटर नाम की कॉमेडी वेब सीरीज में दिखाई देंगी।

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

और पढ़े: ‘Mrs Undercover’ Trailer: Sign Us Up For Radhika Apte’s Clumsy Housewife Turned Undercover Spy Mission!

गौरतलब है कि, बॉलीवुड की कई हस्तियां हैं जिन्होंने बॉडी शेमिंग के बारे में खुलकर बात की है। इसी बीच राधिका आप्टे ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। यह काबिले तारीफ है कि आज के समय में एक्ट्रेसेस अपने साथ हुई गलत चीजों के बारे में खुलकर बात करती हैं।

Radhika Apte Talks About Living Up To The Actor’s Image, Says She Doesn’t Want To Iron Her Dresses, And Blow Dry Hair Everyday. She’s A Mood!

 

First Published: April 13, 2023 8:21 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!